विश्व की दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर हिंदु देवी-देवताओं का अपमान लगातार जारी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आप कई पूजनीय देवताओं के चित्र वाले टॉयलेट कवर और पायदान को बहुत ही सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। अमर उजाला की पड़ताल में सामने आया है कि इनको भारतीय वेबसाइट पर न बेचकर कंपनी अपनी विदेशी साइट पर बेच रही है।