बढ़ते प्रदूषण की वजह से भारत सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। हाल ही में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने छोटी डीजल कारें बंद करने का एलान भी किया था। आगामी वर्षों में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का एक नया दौर शुरू हो जाएगा। साल 2013 में भारत की सरकार ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना की शुरुआत की थी। ऐसे में चार्जिंग स्टेशन आपके लिए कमाई का एक अच्छा साधन होगा।