देश भर में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। नवरात्रि से शुरू हुआ यह सीजन दिवाली, छठ पूजा के बाद भी दिसंबर महीने तक चलता रहेगा। इस मौके पर टीवी कंपनियों ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनियों ने टीवी के दाम 30 फीसदी तक घटा दिए हैं।
इरडा ने बीमाधारकों को बड़ा फायदा दिया है। नई गाइडलाइन के तहत बीमा कंपनियां अब वर्क प्लेस पर जोखिम भरी गतिविधियों और आर्टिफिशल लाइफ मेनटेनेंस से होने वाली बीमारियों, मानसिक रोगों, उम्र संबंधी बीमारी और जन्मजात बीमारी को हेल्थ कवर से बाहर नहीं कर पाएंगी।
एक अक्तूबर से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। लगातार दूसरे महीने रसोई गैस के दाम में इजाफा हुआ है, जिससे आम आदमी को झटका लगा है। देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 15 रुपये महंगा हुआ है।