ज्यादातर जहाजों का साइज एक जैसा ही होता है। लेकिन जिस हवाई जहाज की हम बात करने जा रहे हैं वो अपने आप में हर तरह से अलग है। जी हां एंटोनोव एएन-225 मारिया दुनिया में अपनी तरह का इकलौता विमान है, जो सबसे बड़ा है। इस विमान को 80 के देश में में रूस ने बनाया था।