लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आसमान में जगह बनाने की आस रखने वाला इंसान ऊंची-ऊंची इमारतों में रहना पसंद करने लगा है। हर शहर में गगनचुंबी इमारतें नजर आती हैं। कई इमारतें तो ऐसी हैं जो 40-50 मंजिल तक होती हैं। जाहिर सी बात है इमारत ऊंची होगी तो उसमें लिफ्ट भी होगी ताकि लोग आसानी से बिना थके किसी भी फ्लोर तक पहुंच सकें। हम सब ने कभी न कभी लिफ्ट का इस्तेमाल किया ही हैं। लेकिन क्या आपने लिफ्ट में एक बात गौर फरमाई है। शायद आपको याद नहीं आ रहा होगा। चलिए हम आपको बताते हैं।