कलह उस दीमक की तरह होती है जो किसी भी घर की सुख-शांति और सौभाग्य को खा जाती है। जीवन में प्रेम-व्यवहार बना रहे, इसके लिए आपके घर के वास्तु का सही होना बहुत जरूरी है। वास्तु के अनुसार उत्तर-पूर्व और ब्रह्म स्थान को सुखों का स्थान माना गया है। इस स्थान से जुड़े वास्तुदोष से सुखों में भारी कमी आती है और घर में कलह और आपसी मतभेद बढ़ाता है। इस दिशा के वास्तुदोष को दूर करने का उपाय जानने के लिए यह वीडियो देखें —