इस हफ्ते में अस्तांगत बुध का राशि परिवर्तन होगा और वह मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में आएंगे और सूर्य से संयोग करेंगे। सूर्य के साथ बुध का संबंध एवं अन्य ग्रहों की स्थिति का आपकी राशि पर क्या असर होगा जानने के लिए पढ़िए साप्ताहिक राशिफल।
मेष राशिः बिना पढ़े कागजातों पर हस्ताक्षर न करें
इस सप्ताह आप काफी भावनात्मक समय गुजारेंगे। आप किसी पुराने दोस्त या प्यार के साथ पुन: जुड़ने की कोशिश करेंगे। इस सप्ताह आप में से कई लोगों के लिए एक नए रिश्ते में बंधने की पूरी संभावना है। आप ज्याद समय बाहर जाएंगे और नए लोगों से भी मिलेंगे। आपको नई चीजों की खोज करना पसंद है जो आप इस वक्त कर रहे हैं। काम के मामले में किसी भी दस्तावेज पर दस्तखत करने से पहले दो बार सोच लें।
वृष राशिः जिन्दगी में परिवर्तन लाने के लिए समर्पित रहेंगे
इस सप्ताह आप अपनी जिन्दगी में परिवर्तन लाने के लिए समर्पित रहेंगे। सही कदम उठाने के लिए यही समय ठीक है; चीजों को संतोषजनक बनाने की तरफ काम करें। परेशानी को नज़र अंदाज करने से ये गायब नहीं होने वाली हैं, बल्कि इनको खत्म करने के लिए सही दिशा में नया रास्ता अपना कर आगे बढ़ें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिये मिलेजुले परिणाम लेकर आ सकता है यह आप पर निर्भर करेगा कि आप इन परिणामों को अपने लाभ में कैसे परिवर्तित करें।
मिथुन राशिः जीवन में जोखिम उठाने के लिए तैयार रहेंगे
इस सप्ताह आप खुद को आशंकित महसूस करेंगे लेकिन आप अपने जीवन में जोखिम उठाने के लिए तैयार रहेंगे। आपका प्रेम जीवन इस सप्ताह आपको काफी व्यस्त रखेगा। व्यवसायिक स्तर पर भी आप अपने कुछ कार्यों पर विकास देखेंगे। आपकी कई योजनाएं इस समय लटकी हुई है। उन योजनाओं को पूरा करने के लिए अपनी क्षमताओं का प्रयोग करें।
कर्क राशिः वाद-विवाद से बचें
इस हफ्ते कार्यस्थल पर किसी भी तरह बिना बात की बहस में ना पड़ें क्योंकि स्थिति अभी अनुकूल नहीं है। अपने कार्यस्थल की नीति व नियमों के अनुसार अनुचरण करें यदि आप अनावश्यक परेशानी में नहीं पड़ना चाहते हैं। आपके रवैये में बदलाव आपका पूरा हफ्ता आनंददायक बना देगा। इसके अलावा अगर आप रूके हुए काम को जल्द ही निपटाना चाहते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए बिल्कुल सही है।