कद्दूखाल-चंबा मार्ग पर आराकोट के समीप एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि बाइक सवार दंपती घायल हो गए। बाइक पर तीन लोग सवार थे। हादसे में घायल दंपती को जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती किया गया है।
रविवार रात 8:30 बजे चोपडियाली गांव में निवासरत एक नेपाली मजदूर और दंपती एक ही बाइक से चंबा आ रहे थे कि आराकोट के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर लगभग 80 मीटर खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को खाई से निकाल कर जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष पंकज देवरानी ने बताया कि बाइक सवार नेपाली मजदूर राजेंद्र पुत्र कर्णमल्ला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में मजदूर गौरव और उसकी पत्नी गौरी घायल हो गई। अस्पताल में उपचार के बाद दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।