लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Tehri News ›   Jagran in Same Mukhem today

सेम मुखेम में जागरण आज

Dehradun Bureau देहरादून ब्यूरो
Updated Thu, 25 Nov 2021 07:18 PM IST
प्रतापनगर के सेम मुखेम मेले में पहुंची देवी, देवताओं की डोली।
प्रतापनगर के सेम मुखेम मेले में पहुंची देवी, देवताओं की डोली। - फोटो : NEW TEHRI
सेम मुखेम में बृहस्पतिवार से दो दिवसीय मेला शुरू हो गया। सेम नागराजा के दर्शनों के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आज सेम मुखेम मंदिर में होने वाले जागरण के लिए कई गांवों की देव डोलियां भी पहुंचने शुरू हो गई है। चार देव डोलियां अब तक पहुंच चुकी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.45 बजे मडबागी सौड़ पहुंचेंगे।

हर तीसरे वर्ष होने वाले सेम मुखेम मेले में पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और देहरादून जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। दो दिवसीय मेले की प्रथम रात्रि को आज होने वाले जागरण कार्यक्रम का खास महत्व है। अपराह्न दो बजे नागराजा मंदिर मुखेम में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान नागराजा का निशान और डोली बहार निकाली गई। इस मौके पर मेला समिति की संयोजक रेखा असवाल, मंदिर के प्रबंधक सुंदर सिंह पोखरियाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष भीम सिंह कंडियाल, प्रधान विजय पोखरियाल, डा. बिजेंद्र असवाल, अनिल मटियाल, सोनू शाह व प्रदीप मटियाल आदि उपस्थित रहे।

यह है मान्यता
लंबगांव (टिहरी)। सेम मुखेम में भगवान श्रीकृष्ण को नागराजा के रूप में पूजा जाता है। मान्यता है कि पूर्व में जब कृष्ण भगवान ने यहां पर अवतार लिया था, तो वीरभड़ गंगू रमोला से उन्होंने रहने के लिए भूमि मांगी थी। लेकिन तब गंगू रमोला ने उन्हें भूमि देने से मना कर दिया। गंगू रमोला की कोई संतान नहीं थी। इसके बाद गंगू रमोला के सपने में भगवान श्रीकृष्ण ने दर्शन देकर उसे दो पुत्रों की प्राप्ति का वरदान दिया। इसके बाद गंगू रमोला ने श्रीकृष्ण को सेम मुखेम में भूमि प्रदान की। जिस पर भगवान ने अपनी रास लीला रचाई। तब से ही इस स्थान पर हर तीसरे वर्ष 11 गते मंगर्शीष को मेले का आयोजन किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;