लंबगांव (टिहरी)। बिना सत्यापन के बाहरी लोगों को किराएदार रखने पर पुलिस ने प्रतापनगर क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के छह भवन स्वामियों का 10-10 हजार का चालान काटा है। थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह ने बताया कि घर में किराएदार रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। किराएदारों का सत्यापन करवाना भवन स्वामी का दायित्व है। बताया सत्यापन अभियान के दौरान ओनालगांव निवासी रणवीर सिंह राणा, कृष्णा सिंह, गंगा सिंह, दीनगांव के जितेंद्र कैंतुरा, खंबाखाल के मुरलीधर सेमवाल और घंडियालगांव के लाखी सिंह के घर में बिना सत्यापन के किराएदार मिले। छह भवन स्वामियों का पुलिस एक्ट में 10-10 हजार का चालान काटा गया है। चालान की धनराशि भवन स्वामियों को न्यायालय में जमा करनी होगी।
लंबगांव (टिहरी)। बिना सत्यापन के बाहरी लोगों को किराएदार रखने पर पुलिस ने प्रतापनगर क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के छह भवन स्वामियों का 10-10 हजार का चालान काटा है। थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह ने बताया कि घर में किराएदार रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। किराएदारों का सत्यापन करवाना भवन स्वामी का दायित्व है। बताया सत्यापन अभियान के दौरान ओनालगांव निवासी रणवीर सिंह राणा, कृष्णा सिंह, गंगा सिंह, दीनगांव के जितेंद्र कैंतुरा, खंबाखाल के मुरलीधर सेमवाल और घंडियालगांव के लाखी सिंह के घर में बिना सत्यापन के किराएदार मिले। छह भवन स्वामियों का पुलिस एक्ट में 10-10 हजार का चालान काटा गया है। चालान की धनराशि भवन स्वामियों को न्यायालय में जमा करनी होगी।