नरेंद्रनगर (टिहरी)। जल लेने के लिए गंगोत्री जा रहे दो कांवड़ियों की स्कूटी सड़क से 30 मीटर नीचे गिर गई, जिससे दोनों चोटिल हो गए। हादसा मंगलवार को जाजल के पास बेमर बैंड पर हुआ। जाजल पुलिस ने स्कूटी सवार घायल विशाल (30) पुत्र ब्रह्म प्रकाश निवासी पार्क कोटला नई दिल्ली और अनूप रावत (18) पुत्र कमल रावत निवासी अलीगंज कोटला नई दिल्ली को श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हेलमेट पहने होने की वजह से उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई।