पिथौरागढ़। निवेश के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने साइबर सेल की मदद से छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पिथौरागढ़ निवासी जगदीश पुनेड़ा ने 24 सितंबर 2022 को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर निवेश कराने और अधिक फायदा दिलाने का झांसा देकर 12,80,000 रुपये हड़प लिए। रुपये वापस मांगने पर वह धमका रहा है। इस पर पुलिस ने धारा-420 में रिपोर्ट दर्ज की।
प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में एसआई प्रवीण सिंह ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। पता चला कि आरोपी ग्राम कुरंवा, वार्ड नौ, थाना चंदनी तहसील नवागढ़ जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ निवासी शैलेंद्र बघेल ने धोखाधड़ी की है। इस पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन का पता करते हुए उसे ग्राम कुरंवा से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया है। साथ ही आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ से ट्रांजिट रिमांड में लेकर पिथौरागढ़ लाई। यहां न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल जरनैल सिंह, राजू पुरी शामिल थे। संवाद