पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
राठ क्षेत्र में समलौंण संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। संस्था द्वारा क्षेत्र में होने वाले विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में एक पौधा लगाकर उसके संरक्षण की शपथ संबंधित परिवार को दिलाई जाती है।
थैलीसैण ब्लाक की कण्डारस्यू पट्टी के दौला गांव मे समलौण संस्था पैठाणी के द्वारा स्व.फतेराम नौटियाल के वार्षिक पिंडदान पर उनकी पत्नी सोवती देवी, बेटा केशवा नंद नौटियाल, बहु सुषमा देवी, विमला देवी ने पौधे रोपे। इस मौके पर आशा राम पंत, राम कृष्ण नौटियाल, रामेश्वरी देवी, पितांबरी देवी, कल्पा देवी, आशाराम पंत सहित कई मौजूद थे।
राठ क्षेत्र में समलौंण संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। संस्था द्वारा क्षेत्र में होने वाले विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में एक पौधा लगाकर उसके संरक्षण की शपथ संबंधित परिवार को दिलाई जाती है।
थैलीसैण ब्लाक की कण्डारस्यू पट्टी के दौला गांव मे समलौण संस्था पैठाणी के द्वारा स्व.फतेराम नौटियाल के वार्षिक पिंडदान पर उनकी पत्नी सोवती देवी, बेटा केशवा नंद नौटियाल, बहु सुषमा देवी, विमला देवी ने पौधे रोपे। इस मौके पर आशा राम पंत, राम कृष्ण नौटियाल, रामेश्वरी देवी, पितांबरी देवी, कल्पा देवी, आशाराम पंत सहित कई मौजूद थे।