पौड़ी। जिला अस्पताल पौड़ी को एक साल बाद फिजिशियन मिला है। बेस चिकित्सालय हल्द्वानी से वरिष्ठ फिजिशियन डा. अमित रौतेला को पौड़ी भेजा गया है। सोमवार को स्वास्थ्य महानिदेशक टीसी पंत की ओर से इसके आदेश कर दिए गए हैं। फिजिशियन की तैनाती की मांग को लेकर पौड़ी में लोग 23 जुलाई से आंदोलनरत हैं।
जिला अस्पताल में फिजिशियन की तैनाती की मांग को लेकर धरने पर बैठे नागरिक कल्याण मंच से जुड़े लोगों का कहना है कि जब तक फिजिशियन द्वारा अस्पताल में कार्यभार ग्रहण नहीं कर लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बिजाल संस्था की अध्यक्ष सरिता नेगी ने कहा कि पौड़ी की जनता के समर्थन से यह सब संभव हो पाया है, लेकिन जब तक फिजिशियन कार्यभार ग्रहण नहीं करते, अस्पताल परिसर में धरना जारी रहेगा। धरना देने वालों में पूर्व सभासद संगीता रावत, धर्मवीर सिंह रावत, अनीता भारती, रघुवीर सिंह रावत, केदार सिंह गुसाईं आदि शामिल रहे। उधर, फिजिशियन की नियुक्ति पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम और विधायक का आभार जताया।
फोटो
अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाई थी समस्या
जिला अस्पताल में पिछले एक साल से फिजिशियन न होने और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति को अमर उजाला में प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद विभाग हरकत में आया। 12 जुुलाई के अंक में जिला अस्पताल में फिजिशियन नहीं होने से जनात को हो रही परेशान को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। इसके बाद पहले महीने में 15-15 दिन के लिए फिजिशियन की अस्पताल में तैनाती की गई, जबकि अब अस्पताल को पूर्णकालिक फिजिशियन मिला है।
पौड़ी। जिला अस्पताल पौड़ी को एक साल बाद फिजिशियन मिला है। बेस चिकित्सालय हल्द्वानी से वरिष्ठ फिजिशियन डा. अमित रौतेला को पौड़ी भेजा गया है। सोमवार को स्वास्थ्य महानिदेशक टीसी पंत की ओर से इसके आदेश कर दिए गए हैं। फिजिशियन की तैनाती की मांग को लेकर पौड़ी में लोग 23 जुलाई से आंदोलनरत हैं।
जिला अस्पताल में फिजिशियन की तैनाती की मांग को लेकर धरने पर बैठे नागरिक कल्याण मंच से जुड़े लोगों का कहना है कि जब तक फिजिशियन द्वारा अस्पताल में कार्यभार ग्रहण नहीं कर लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बिजाल संस्था की अध्यक्ष सरिता नेगी ने कहा कि पौड़ी की जनता के समर्थन से यह सब संभव हो पाया है, लेकिन जब तक फिजिशियन कार्यभार ग्रहण नहीं करते, अस्पताल परिसर में धरना जारी रहेगा। धरना देने वालों में पूर्व सभासद संगीता रावत, धर्मवीर सिंह रावत, अनीता भारती, रघुवीर सिंह रावत, केदार सिंह गुसाईं आदि शामिल रहे। उधर, फिजिशियन की नियुक्ति पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम और विधायक का आभार जताया।
फोटो
अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाई थी समस्या
जिला अस्पताल में पिछले एक साल से फिजिशियन न होने और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति को अमर उजाला में प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद विभाग हरकत में आया। 12 जुुलाई के अंक में जिला अस्पताल में फिजिशियन नहीं होने से जनात को हो रही परेशान को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। इसके बाद पहले महीने में 15-15 दिन के लिए फिजिशियन की अस्पताल में तैनाती की गई, जबकि अब अस्पताल को पूर्णकालिक फिजिशियन मिला है।