हल्द्वानी। सदस्य वित्त भारतीय रेलवे नरेश सलेचा ने बताया कि भारतीय रेल 2050 की रणनीति पर काम कर रही है, इसकी तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं।
2023 तक पीलीभीत-टनकपुर रेलवे स्टेशन में विद्युतीकरण का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। यह पूर्वोत्तर रेलवे का उत्तराखंड में पहला स्टेशन होगा जिसमें विद्युतीकरण पूरा हो जाएगा। काठगोदाम में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के लिए 21-22 के लिए 4200 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।कोविड के कारण इस बार 61 हजार करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सका जो घटकर 15 करोड़ पर आ गया लेकिन अगले वर्ष में लक्ष्य 65 हजार करोड़ रखा गया है। कोच बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि कोचों की संख्या भी 17 से 20 करने पर विचार चल रहा है। लालकुआं स्टेशन में एक पिट लाइन भी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मालगाड़ियों की स्पीड 23 किमी प्रतिघंटे से 46 किमी प्रति घंटा कर दी गई है।
सेंसेटिव जोन में गति नियंत्रक लगेंगे
सदस्य वित्त भारतीय रेलवे नरेश सलेचा ने बताया कि वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए लालकुआं से रामपुर के बीच जहां-जहां वन क्षेत्र आता है, गति नियंत्रक लगाए गए हैं।
चार मार्च से दो अन्य ट्रेन भी शुरू
हल्द्वानी। सदस्य वित्त ने बताया कि चार मार्च से काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन के अलावा दो ट्रेन रामनगर मुरादाबाद और टनकपुर दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस भी चलने लगेगी।
तीन प्लेटफॉर्म की सतह टूटी मिली
सदस्य वित्त बोर्ड भारतीय रेलवे नरेश सलेचा ने रविवार देर शाम काठगोदाम रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म एक, दो, तीन और चार का निरीक्षण किया। तीनों प्लेटफॉर्म की सतह टूटी हुई मिलीं। उन्होंने अपर मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर विवेक गुप्ता को इसे तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ कार्यकारी निदेशक वित्त रेलवे बोर्ड अजीत श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिकी अभियंता नवीन कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमित गोयल, स्टेशन मास्टर चयन रॉय आदि मौजूद रहे।
भोजनालय पर लगाया पांच हजार का जुर्माना
सदस्य वित बोर्ड भारतीय रेलवे नरेश सलेचा ने देर शाम निरीक्षण के समय रेलवे स्टेशन के एकमात्र भोजनालय की बिलिंग मशीन खराब होने और वितीय अनियमितता मिलने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
हल्द्वानी। सदस्य वित्त भारतीय रेलवे नरेश सलेचा ने बताया कि भारतीय रेल 2050 की रणनीति पर काम कर रही है, इसकी तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं।
2023 तक पीलीभीत-टनकपुर रेलवे स्टेशन में विद्युतीकरण का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। यह पूर्वोत्तर रेलवे का उत्तराखंड में पहला स्टेशन होगा जिसमें विद्युतीकरण पूरा हो जाएगा। काठगोदाम में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के लिए 21-22 के लिए 4200 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।कोविड के कारण इस बार 61 हजार करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सका जो घटकर 15 करोड़ पर आ गया लेकिन अगले वर्ष में लक्ष्य 65 हजार करोड़ रखा गया है। कोच बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि कोचों की संख्या भी 17 से 20 करने पर विचार चल रहा है। लालकुआं स्टेशन में एक पिट लाइन भी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मालगाड़ियों की स्पीड 23 किमी प्रतिघंटे से 46 किमी प्रति घंटा कर दी गई है।
सेंसेटिव जोन में गति नियंत्रक लगेंगे
सदस्य वित्त भारतीय रेलवे नरेश सलेचा ने बताया कि वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए लालकुआं से रामपुर के बीच जहां-जहां वन क्षेत्र आता है, गति नियंत्रक लगाए गए हैं।
चार मार्च से दो अन्य ट्रेन भी शुरू
हल्द्वानी। सदस्य वित्त ने बताया कि चार मार्च से काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन के अलावा दो ट्रेन रामनगर मुरादाबाद और टनकपुर दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस भी चलने लगेगी।
तीन प्लेटफॉर्म की सतह टूटी मिली
सदस्य वित्त बोर्ड भारतीय रेलवे नरेश सलेचा ने रविवार देर शाम काठगोदाम रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म एक, दो, तीन और चार का निरीक्षण किया। तीनों प्लेटफॉर्म की सतह टूटी हुई मिलीं। उन्होंने अपर मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर विवेक गुप्ता को इसे तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ कार्यकारी निदेशक वित्त रेलवे बोर्ड अजीत श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिकी अभियंता नवीन कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमित गोयल, स्टेशन मास्टर चयन रॉय आदि मौजूद रहे।
भोजनालय पर लगाया पांच हजार का जुर्माना
सदस्य वित बोर्ड भारतीय रेलवे नरेश सलेचा ने देर शाम निरीक्षण के समय रेलवे स्टेशन के एकमात्र भोजनालय की बिलिंग मशीन खराब होने और वितीय अनियमितता मिलने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया।