कोटद्वार। नवमी पर भक्तों ने मां भवानी के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने घरों में उगाई गई हरियाली काटी और कन्याओं को जिमाकर माता से सुख शांति और समृद्धि की कामना की।
सोमवार को नवरात्र नवमी पर सुबह से श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर मां भगवती का पूजन किया। कन्याओं को जिमाने के लिए बालिकाओं की कमी के कारण एक ही कन्या को कई घरों में प्रसाद ग्रहण करने के लिए जाना पड़ा। लोगों को बालिकाओं की पारी का इंतजार करना पड़ा। कई लोगों ने मंदिर पहुंची कन्याओं को ही जिमाकर माता से कामना की।
इस मौके पर सिद्धपीठ सुखरौ देवी मंदिर, श्री सिद्धबली मंदिर, संतोषी माता मंदिर, नव दुर्गा मंदिर व दुर्गा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने लाइन पर लगकर माता के दर्शन किए और भजन-कीर्तनों के माध्यम से माता का गुणगान किया। यमकेश्वर क्षेत्र के कांडी स्थित माता श्याम सुंदरी देवी, महावगढ़ मंदिर, दमराडा स्थित राजराजेश्वरी देवी मंदिर, ज्वाल्पा देवी, सतपुली और बिलखेत में माता भुवनेश्वरी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।