{"_id":"5ce8271abdec2207626c4f6b","slug":"15587182846-kotdwar-news41","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u093e\u0935\u094d\u092f \u092a\u093e\u0920 \u092e\u0947\u0902 \u0906\u092f\u0941\u0937\u094d\u092e\u093e\u0928, \u0926\u0947\u0935\u093e\u0902\u0936\u0940, \u092f\u0938\u094d\u092e\u093f\u0924\u093e, \u0936\u093f\u0932\u094d\u092a\u093e \u0930\u0939\u0947 \u092a\u094d\u0930\u0925\u092e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
काव्य पाठ में आयुष्मान, देवांशी, यस्मिता, शिल्पा रहे प्रथम
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
लैंसडौन। लैंसडौन ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (लोसा) की ओर से आयोजित अंतरविद्यालयी काव्य पाठ प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में आयुष्मान, देवांशी व जूनियर वर्ग में यस्मिता, शिल्पा और प्राथमिक वर्ग में चेल्सी, हिना खान व वंश ने प्रथम स्थान हासिल किया।
शुक्रवार को कैंट बोर्ड हाईस्कूल लैंसडौन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ लोसा के अध्यक्ष डा. एसपी नैथानी, दिनेश जुयाल, अजय अग्रवाल, अनिल बौंठियाल व प्रधानाचार्य भूपाल सिंह ने किया। इस दौरान काव्य पाठ प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में आर्मी स्कूल के आयुष्मान और राजीव गांधी अभिनव विद्यालय जयहरीखाल के देवांशी ने प्रथम स्थान हासिल किया। राजीव गांधी अभिनव विद्यालय की शीतल व जीजीआईसी लैंसडौन की आंचल ने दूसरा और आर्मी स्कूल लैंसडौन की मनीषा सिंह, जीआईसी जयहरीखाल की दीपिका व कैंट स्कूल की महक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में आर्मी स्कूल की यस्मिता व जीजीआईसी की शिल्पा ने पहला और आर्मी स्कूल की मैत्रीय व तनु ने दूसरा और कैंट स्कूल की दिव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग में चेल्सी, हिना खान, वंश ने प्रथम, प्रिया द्वितीय और नसरीन तृतीय रहे। निर्णायक मंडल में देवेंद्र नैथानी, वसुंधरा मायाकोटि, गोपाल बाधवा व अनुज खंडेलवाल रहे।
लैंसडौन। लैंसडौन ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (लोसा) की ओर से आयोजित अंतरविद्यालयी काव्य पाठ प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में आयुष्मान, देवांशी व जूनियर वर्ग में यस्मिता, शिल्पा और प्राथमिक वर्ग में चेल्सी, हिना खान व वंश ने प्रथम स्थान हासिल किया।
शुक्रवार को कैंट बोर्ड हाईस्कूल लैंसडौन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ लोसा के अध्यक्ष डा. एसपी नैथानी, दिनेश जुयाल, अजय अग्रवाल, अनिल बौंठियाल व प्रधानाचार्य भूपाल सिंह ने किया। इस दौरान काव्य पाठ प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में आर्मी स्कूल के आयुष्मान और राजीव गांधी अभिनव विद्यालय जयहरीखाल के देवांशी ने प्रथम स्थान हासिल किया। राजीव गांधी अभिनव विद्यालय की शीतल व जीजीआईसी लैंसडौन की आंचल ने दूसरा और आर्मी स्कूल लैंसडौन की मनीषा सिंह, जीआईसी जयहरीखाल की दीपिका व कैंट स्कूल की महक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में आर्मी स्कूल की यस्मिता व जीजीआईसी की शिल्पा ने पहला और आर्मी स्कूल की मैत्रीय व तनु ने दूसरा और कैंट स्कूल की दिव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग में चेल्सी, हिना खान, वंश ने प्रथम, प्रिया द्वितीय और नसरीन तृतीय रहे। निर्णायक मंडल में देवेंद्र नैथानी, वसुंधरा मायाकोटि, गोपाल बाधवा व अनुज खंडेलवाल रहे।