भगवानपुर। बेटी की शादी के लिए छुट्टी नहीं मिलने से परेशान एक दारोगा ने बृहस्पतिवार दोपहर को थाने में हंगामा खड़ा कर दिया। यही नहीं, छुट्टी स्वीकृत न होने की स्थिति में उसने आत्महत्या करने तक की धमकी दे डाली। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उसे छुट्टी का आश्वासन देकर किसी तरह शांत कराया। बाद में उसकी तबियत भी बिगड़ गई।
भगवानपुर थाने में तैनात एक दारोगा की बेटी की शादी इसी महीने तय है। इसके लिए वह डिपार्टमेंट से लंबे समय से छुट्टी कि मांग करता आ रहा है, लेकिन अभी तक मंजूर नहीं हुई थी। इससे नाराज दारोगा ने बुधवार को थाने में ही हंगामा खड़ा कर दिया और छुट्टी न मिलने पर आत्महत्या तक की धमकी दे डाली। इससे सभी के कान खड़े हो गए और अधिकारियों ने आनन-फानन में अवकाश स्वीकृत कराने का आश्वासन दे दिया। तब जाकर दारोगा शांत हुआ। जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद पहले से परेशान दारोगा की तबियत काफी बिगड़ गई। सहकर्मियों ने उसे उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
भगवानपुर। बेटी की शादी के लिए छुट्टी नहीं मिलने से परेशान एक दारोगा ने बृहस्पतिवार दोपहर को थाने में हंगामा खड़ा कर दिया। यही नहीं, छुट्टी स्वीकृत न होने की स्थिति में उसने आत्महत्या करने तक की धमकी दे डाली। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उसे छुट्टी का आश्वासन देकर किसी तरह शांत कराया। बाद में उसकी तबियत भी बिगड़ गई।
भगवानपुर थाने में तैनात एक दारोगा की बेटी की शादी इसी महीने तय है। इसके लिए वह डिपार्टमेंट से लंबे समय से छुट्टी कि मांग करता आ रहा है, लेकिन अभी तक मंजूर नहीं हुई थी। इससे नाराज दारोगा ने बुधवार को थाने में ही हंगामा खड़ा कर दिया और छुट्टी न मिलने पर आत्महत्या तक की धमकी दे डाली। इससे सभी के कान खड़े हो गए और अधिकारियों ने आनन-फानन में अवकाश स्वीकृत कराने का आश्वासन दे दिया। तब जाकर दारोगा शांत हुआ। जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद पहले से परेशान दारोगा की तबियत काफी बिगड़ गई। सहकर्मियों ने उसे उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है।