लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Champawat News ›   Heart failure in Champawat caused third death in nine days

Champawat News: चंपावत में हृदयगति रुकने से नौ दिन में तीसरी जान गई

Haldwani Bureau हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Mon, 30 Jan 2023 11:33 PM IST
देवलनाद गांव के राजेश पांडेय। (फाइल फोटो)
देवलनाद गांव के राजेश पांडेय। (फाइल फोटो) - फोटो : CHAMPAWAT
चंपावत। चंपावत के पास के देवलनाद गांव के राजेश पांडेय (49) की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। वह पेशे से पेंटर थे। उनकी मौत होने से परिवार में कोहराम मचा है। स्थानीय श्मशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ।

चंपावत से चार किलोमीटर दूर देवलनाद गांव निवासी राजेश पांडेय पुत्र परमानंद पांडेय के सीने में दर्द उठने पर रविवार को उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। फिजिशियन डॉ. यशमोहन सौनी ने बताया कि इलाज के दौरान राजेश पांडेय ने दम तोड़ दिया। चंपावत में 21 जनवरी से अब तक नौ दिन में तीन लोगों की हृदयगति रुकने से मौत हो चुकी है।

न हृदयरोग विशेषज्ञ न जांच की सुविधा
चंपावत। चंपावत में 21 जनवरी को चौड़ा राजपुरा ग्राम पंचायत के एक युवा प्रधान ने दम तोड़ा। 27 जनवरी को 40 वर्षीय पूर्व फौजी की मौत हुई और अब देवलनाद में 49 वर्षीय ग्रामीण की हृदयगति रुकने से मौत हुई लेकिन जिले के सरकारी अस्पतालों में हृदय रोगियों के इलाज की पुख्ता व्यवस्था नहीं है। न जांच की सुविधा है और नहीं हृदयरोग विशेषज्ञ की तैनाती हुई है।
पहाड़ में भी हृदयरोगी तेजी से बढ़ रहे हैं। एक साल में आठ प्रतिशत रोगी बढ़े हैं। जिला अस्पताल सहित जिले में कहीं भी हृदयरोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) नहीं हैं। हृदयरोग विशेषज्ञ का पद आठ साल से रिक्त है। इको कार्डियोग्राफी या एंजियोग्राफी जैसी जांच के लिए यहां के लोगों को हल्द्वानी, बरेली आदि जगह जाना पड़ता है। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल का कहना है कि हृदयरोग के इलाज के लिए टेलीमेडिसिन के जरिये परामर्श की सुविधा है लेकिन इसका लाभ सामान्य समय में ही मिल पाता है, इमरजेंसी में इससे खास फायदा नहीं होता।
हृदयरोग से बचाव के सुझाव:
सुबह की खुली हवा में तीन किमी तक घूमें, योगासन और प्राणायाम करें।
चिंता, क्रोध, मानसिक तनाव से बचें।
धूम्रपान से परहेज करें, आलस छोड़ें।
मोटापा और वजन को बढ़ने से रोकें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;