बनबसा (चंपावत)। सरकार ने इस वर्ष अभी तक गन्ने का नया समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया है। इससे गन्ना उत्पादकों में रोष है। अभी तक हुए भुगतान में किसानों को पुराने समर्थन मूल्य 355 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया गया है। बनबसा में अभी खेतों में बड़ी मात्रा में गन्ना खड़ा है।
बनबसा में नवंबर में स्ट्रांग फार्म में गन्ना खरीद केंद्र खोला गया था। तब से अब तक बनबसा से 20,357 क्विंटल गन्ना चीनी मिल भेजा जा चुका है। विभाग के डिप्टी मैनेजर ऋषिपाल ने बताया कि बनबसा से करीब साढ़े तीन हजार क्विंटल और गन्ना खरीद होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बनबसा में गन्ना खरीद केंद्र पांच या छह फरवरी तक बंद कर दिया जाएगा। बताया कि 24 दिसंबर तक का किसानों का भुगतान कर दिया गया है। बताया गया कि नया समर्थन मूल्य नहीं खोले जाने से पिछले वर्ष के पुराने मूल्य 355 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गन्ना उत्पादकों का भुगतान किया गया है जबकि बनबसा के कुछ गन्ना उत्पादक भुगतान नहीं होने की बात कह रहे हैं।
देवीपुरा गांव निवासी गन्ना उत्पादक जगत सिंह मिताड़ी ने बताया कि उन्हें गन्ने का भुगतान नहंी मिला है। सेवानिवृत्त कैप्टन वीरेंद्र रजवार ने बताया कि उन्हें गन्ने का आधा भुगतान किया गया है। किसानों के मुताबिक बनबसा में अभी करीब सात से आठ हजार क्विंटल गन्ना की तौल होना बाकी है। गन्ना उत्पादकों ने सरकार से गन्ने का नया समर्थन मूल्य शीघ्र घोषित करने एवं बोनस की मांग की है।