चंपावत। लोहाघाट के डैसली में निर्माणाधीन 132 किलोवाट ग्रिड सब स्टेशन के काम के चलते जिले के पर्वतीय हिस्सों में बृहस्पतिवार से छह दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती दिन में आठ घंटे की जाएगी।
पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) 72 करोड़ रुपये से बन रहे इस सब स्टेशन का काम करा रहा है। पिथौरागढ़ से डैसली तक 41 किलोमीटर लंबी बिजली की लाइन में 157 टावरों का काम पूरा हो चुका है। लाइन बिछाने के काम की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा को छोड़कर चंपावत, लोहाघाट, बाराकोट और पाटी ब्लॉक में दिन के वक्त बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इसके चलते लोगों को परेशानी होगी। साथ ही लोहाघाट में चौड़ी पंपहाउस से होने वाली पेयजल आपूर्ति पर भी इसका असर पड़ेगा।
डैसली के ग्रिड सब स्टेशन के काम के चलते पहली दिसंबर से छह दिनों तक चंपावत के पर्वतीय हिस्सों की बिजली आपूर्ति आठ घंटे प्रभावित रहेगी। हालांकि चंपावत और लोहाघाट में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जैंती-खेतीखान की 33 केवी लाइन से आपूर्ति सामान्य करने के प्रयास किए जाएंगे।
-एसके गुप्ता, ईई, ऊर्जा निगम, चंपावत खंड।