लोहाघाट (चंपावत)। मां बाराही धाम देवीधुरा में होने वाला बग्वाल मेला 3 अगस्त से शुरू होगा। मेले का उद्घाटन वन, पर्यावरण एवं आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत करेंगे। जबकि 7 अगस्त को होने वाले बग्वाल मेले में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत होंगे। यह जानकारी मां बाराही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया ने दी।
उन्होंने बताया कि मेले को लेकर लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा आदि देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले थे। बताया कि विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल, भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा होंगे। छह अगस्त को सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ वित्तमंत्री प्रकाश पंत करेंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा रहेंगे। आचार्य कीर्ति बल्लभ जोशी के संचालन में हुई बैठक में मेले को भव्य रूप देने की बात कही गई। तीन अगस्त से शुरू होने वाले 13 दिवसीय बग्वाल मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं।