{"_id":"5e4c257b8ebc3ef2cc77dbfc","slug":"kosani-festival-bageshwar-news-hld374150126","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0905\u092a\u094d\u0930\u0948\u0932 \u0905\u0925\u0935\u093e \u092e\u0908 \u092e\u0947\u0902 \u0939\u094b\u0917\u093e \u0915\u094c\u0938\u093e\u0928\u0940 \u092e\u0939\u094b\u0924\u094d\u0938\u0935","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
अप्रैल अथवा मई में होगा कौसानी महोत्सव
कौसानी पर्यटक आवास गृह में कौसानी महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक लेते सीडीओ डीडी पंत। संवाद न?
- फोटो : BAGESHWAR
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बागेश्वर। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल कौसानी में अप्रैल के अंत अथवा मई प्रथम सप्ताह में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत सीडीओ डीडी पंत ने कौसानी पर्यटक आवास गृह में मंगलवार को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू नेगी ने अप्रैल अंतिम सप्ताह या मई प्रथम सप्ताह में महोत्सव के आयोजन का सुझाव दिया। जीआईसी कौसानी अथवा अनासक्ति आश्रम में महोत्सव कराने पर चर्चा की गई। सीडीओ ने एसडीएम गरुड़ जयवर्द्धन शर्मा को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ दोनों स्थलों के निरीक्षण का निर्देश दिया। संबंधित विभाग जिला पंचायत, लोनिवि, पर्यटन, नगरपालिका आदि से व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए मजबूत रणनीति बनाने को कहा।
व्यापार संघ अध्यक्ष पूजा मेहरा ने महोत्सव को एक से अधिक स्थल पर कराने का प्रस्ताव रखा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने विभिन्न समितियों का गठन करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में जिला पंचायत के एएमए अरुण बर्थवाल, एडीएम राहुल कुमार गोयल, ब्लॉक प्रमुख गरुड़ हेमा बिष्ट, कपकोट के एसडीएम प्रमोद कुमार, डीएसओ अरुण कुमार वर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्या, डीएओ वीपी मौर्य, ईओ राजदेव जायसी, एआरटीओ कृष्ण चंद्र पलड़िया, जलनिगम के ईई सीपीएस गंगवार, जल संस्थान के ईई एमके टम्टा आदि थे।
बागेश्वर। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल कौसानी में अप्रैल के अंत अथवा मई प्रथम सप्ताह में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत सीडीओ डीडी पंत ने कौसानी पर्यटक आवास गृह में मंगलवार को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू नेगी ने अप्रैल अंतिम सप्ताह या मई प्रथम सप्ताह में महोत्सव के आयोजन का सुझाव दिया। जीआईसी कौसानी अथवा अनासक्ति आश्रम में महोत्सव कराने पर चर्चा की गई। सीडीओ ने एसडीएम गरुड़ जयवर्द्धन शर्मा को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ दोनों स्थलों के निरीक्षण का निर्देश दिया। संबंधित विभाग जिला पंचायत, लोनिवि, पर्यटन, नगरपालिका आदि से व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए मजबूत रणनीति बनाने को कहा।
व्यापार संघ अध्यक्ष पूजा मेहरा ने महोत्सव को एक से अधिक स्थल पर कराने का प्रस्ताव रखा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने विभिन्न समितियों का गठन करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में जिला पंचायत के एएमए अरुण बर्थवाल, एडीएम राहुल कुमार गोयल, ब्लॉक प्रमुख गरुड़ हेमा बिष्ट, कपकोट के एसडीएम प्रमोद कुमार, डीएसओ अरुण कुमार वर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्या, डीएओ वीपी मौर्य, ईओ राजदेव जायसी, एआरटीओ कृष्ण चंद्र पलड़िया, जलनिगम के ईई सीपीएस गंगवार, जल संस्थान के ईई एमके टम्टा आदि थे।