पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
इनमें अधिकांश सड़कें नाबार्ड, राज्य सड़क निधि, प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत हैं। यदि सड़कों का निर्माण पूरा नहीं हुआ तो विकास कार्य प्रभावित हो जाएंगे लेकिन अमरोहा के जनप्रतिनिधियों को इससे कोई सरोकार नहीं है।
जिले में कई स्थानों पर सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है, लेकिन सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृत धनराशि में आधा अधूरा बजट मिलने से करीब दो दर्जन स्थानों पर सड़कों का निर्माण रुक गया है। यह ऐसी सड़कें हैं जिनके रुकने से आवागमन में दिक्कत होंगी।
कई ऐसी सड़कें भी हैं जिनका निर्माण होने से कई रास्ते कम दूरी होने से शार्टकट हो जाएंगे। लेकिन निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत धनराशि के बाद करोड़ों रुपये की धनराशि अवशेष रह गई है। अवशेष धनराशि कब आएगी और यह अधूरे निर्माण कार्य पूरे होंगे, कुछ पता नहीं है। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड और निर्माण खंडों में अवशेष राशि आने का इंतजार है। बिना इसके काम को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।
यह प्रमुख सड़कें बनने से रह गईं अधूरी
सड़क का नाम अवशेष धनराशि योजना
धनौरा शेरपुर मार्ग 460.28 नाबार्ड
कुमराला-बछरायूं 617.29 नाबार्ड
उझारी-बुराबली 437.07 नाबार्ड
हसनपुर-रहरा 237.37 नाबार्ड
--------------
राज्य सड़क निधि से बनने वाली अटकी सड़कें
सड़क का नाम अवशेष धनराशि
एनएच डिडौली से पालिटेक्निक तक 253.69
पतेई खालसा से मनौटा तक 211.86
सिनौरा से कालाखेड़ा तक 215.78
ककराली से अशरफपुर फैजगंज तक 170.93
खरखौदा से फैजगंज तक 162.41
भीकनपुर मुंडा से बरखेड़ा तक 156.28
बरखेड़ा से खरखौदा आजम तक 198.20
पतेई खालसा से एनएच 24 तक 143.18
एनएच24 से सूरजपुर मार्ग 161.14
फतेपुर माफी से इकौंदा मार्ग 177.14
अशगरीपुर से चौबरिया मार्ग 118.34
संभल मार्ग से पतेई खालसा तक 364.89
बरखेड़ा सादात से पृथ्वीपुर तक 345.33
अमरोहा कैलसा पाकबड़ा मार्ग 433.23
बिजनौर मार्ग से जमनाखास 134.69
-----------
राज्य योजना से बनने वाली अधूरी सड़के
सड़क का नाम अवशेष धनराशि
एनएच के 125 किमी से ढक्कामोड़ 62.61
ढबारसी से हसनपुर रहरा मार्ग 191.42
हसनपुर रहरा मार्ग सुंदरीकरण 1072.66
हसनपुर रहरा गंवा मार्ग 37.00
(कुल धनराशि 6362.739 लाख अवशेष है)
विभिन्न योजनाओं के अवशेष फंड के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया गया है। धनराशि आवंटित होते ही सड़क निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू हो जाएंगे। -अजय गोयल अधिशासी अभियंता लोनिवि
इनमें अधिकांश सड़कें नाबार्ड, राज्य सड़क निधि, प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत हैं। यदि सड़कों का निर्माण पूरा नहीं हुआ तो विकास कार्य प्रभावित हो जाएंगे लेकिन अमरोहा के जनप्रतिनिधियों को इससे कोई सरोकार नहीं है।
जिले में कई स्थानों पर सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है, लेकिन सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृत धनराशि में आधा अधूरा बजट मिलने से करीब दो दर्जन स्थानों पर सड़कों का निर्माण रुक गया है। यह ऐसी सड़कें हैं जिनके रुकने से आवागमन में दिक्कत होंगी।
कई ऐसी सड़कें भी हैं जिनका निर्माण होने से कई रास्ते कम दूरी होने से शार्टकट हो जाएंगे। लेकिन निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत धनराशि के बाद करोड़ों रुपये की धनराशि अवशेष रह गई है। अवशेष धनराशि कब आएगी और यह अधूरे निर्माण कार्य पूरे होंगे, कुछ पता नहीं है। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड और निर्माण खंडों में अवशेष राशि आने का इंतजार है। बिना इसके काम को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।
यह प्रमुख सड़कें बनने से रह गईं अधूरी
सड़क का नाम अवशेष धनराशि योजना
धनौरा शेरपुर मार्ग 460.28 नाबार्ड
कुमराला-बछरायूं 617.29 नाबार्ड
उझारी-बुराबली 437.07 नाबार्ड
हसनपुर-रहरा 237.37 नाबार्ड
--------------
राज्य सड़क निधि से बनने वाली अटकी सड़कें
सड़क का नाम अवशेष धनराशि
एनएच डिडौली से पालिटेक्निक तक 253.69
पतेई खालसा से मनौटा तक 211.86
सिनौरा से कालाखेड़ा तक 215.78
ककराली से अशरफपुर फैजगंज तक 170.93
खरखौदा से फैजगंज तक 162.41
भीकनपुर मुंडा से बरखेड़ा तक 156.28
बरखेड़ा से खरखौदा आजम तक 198.20
पतेई खालसा से एनएच 24 तक 143.18
एनएच24 से सूरजपुर मार्ग 161.14
फतेपुर माफी से इकौंदा मार्ग 177.14
अशगरीपुर से चौबरिया मार्ग 118.34
संभल मार्ग से पतेई खालसा तक 364.89
बरखेड़ा सादात से पृथ्वीपुर तक 345.33
अमरोहा कैलसा पाकबड़ा मार्ग 433.23
बिजनौर मार्ग से जमनाखास 134.69
-----------
राज्य योजना से बनने वाली अधूरी सड़के
सड़क का नाम अवशेष धनराशि
एनएच के 125 किमी से ढक्कामोड़ 62.61
ढबारसी से हसनपुर रहरा मार्ग 191.42
हसनपुर रहरा मार्ग सुंदरीकरण 1072.66
हसनपुर रहरा गंवा मार्ग 37.00
(कुल धनराशि 6362.739 लाख अवशेष है)
विभिन्न योजनाओं के अवशेष फंड के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया गया है। धनराशि आवंटित होते ही सड़क निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू हो जाएंगे। -अजय गोयल अधिशासी अभियंता लोनिवि