न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Sun, 10 Jan 2021 08:20 PM IST
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक मायाशंकर पाठक पर उन्हीं के कॉलेज की एक छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगाकर शनिवार को कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो प्रदेश के आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर सहित कई अन्य लोगों ने ट्वीट कर पूर्व विधायक के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की। हालांकि दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
चौकाघाट क्षेत्र की कॉटन मिल कॉलोनी में रहने वाले मायाशंकर पाठक चिरईगांव विधानसभा से दो बार भाजपा के विधायक रहे हैं। भगतुआ स्थित उनके पैतृक गांव में एक ही परिसर में उनके कई शैक्षणिक संस्थान हैं। वायरल वीडियो के अनुसार, क्षेत्र की ही तीन छात्राएं शैक्षणिक संस्थान गई थी।
पूर्व विधायक ने दो छात्राओं को घर जाने के लिए कहा और एक छात्रा से अश्लील हरकत की। इसकी सूचना पाकर छात्रा के परिजन और उनके परिचित शैक्षणिक संस्थान पहुंचे और पूर्व विधायक पर छेड़खानी का आरोप लगाकर माफी मांगने की बात करने लगे। पूर्व विधायक ने कान पकड़ कर माफी मांगी।
इसी बीच, कुछ युवकों ने उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट की। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों से संपर्क किया गया। छात्रा के परिजन और पूर्व विधायक ने भी तहरीर देने से साफ मना कर दिया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगा।
पूर्व विधायक ने वीडियो जारी कर दी सफाई
पिटाई का वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद पूर्व विधायक ने भी सोशल मीडिया पर सफाई दी। मायाशंकर पाठक ने वीडियो जारी कर कहा कि शनिवार को मेरे साथ जो घटना हुई, उसके पीछे का कारण राजनीतिक और जातिगत विद्वेष है। लगभग आठ दिन पहले कक्षा नौ की एक बच्ची हमारे पास 26 जनवरी का भाषण तैयार कराने के लिए आई थी।
बच्ची का संबोधन ठीक नहीं था तो उसे डांट कर भगा दिया था। शनिवार को एक जाति विशेष के 10-15 लोग आए। सभी ने हमारे साथ मारपीट और गालीगलौज की। फिर सभी ने माफी मांगने के लिए कहा तो हमने कहा कि अगर बच्ची को डांटना गलत था तो हम माफी मांग ले रहे हैं। हमें पता भी नहीं था कि घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो हमें भी इसकी जानकारी हुई।
मायाशंकर अब किस पार्टी में, इसे लेकर असमंजस
पूर्व विधायक मायाशंकर अब किस पार्टी में हैं, इसे लेकर संशय की स्थिति है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें भाजपा तो कुछ लोगों ने सपा से जुड़ा बताया। इस संबंध में मायाशंकर से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल नहीं रिसीव की।
उधर, इस संबंध में भाजपा के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि मायाशंकर पाठक हमारी पार्टी के पूर्व विधायक थे। हालांकि अब उनके पास न कोई दायित्व है और न वह पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं। वहीं, सपा जिला महासचिव आनंद मौर्या ने बताया कि मायाशंकर का हमारी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक मायाशंकर पाठक पर उन्हीं के कॉलेज की एक छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगाकर शनिवार को कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो प्रदेश के आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर सहित कई अन्य लोगों ने ट्वीट कर पूर्व विधायक के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की। हालांकि दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
चौकाघाट क्षेत्र की कॉटन मिल कॉलोनी में रहने वाले मायाशंकर पाठक चिरईगांव विधानसभा से दो बार भाजपा के विधायक रहे हैं। भगतुआ स्थित उनके पैतृक गांव में एक ही परिसर में उनके कई शैक्षणिक संस्थान हैं। वायरल वीडियो के अनुसार, क्षेत्र की ही तीन छात्राएं शैक्षणिक संस्थान गई थी।
पूर्व विधायक ने दो छात्राओं को घर जाने के लिए कहा और एक छात्रा से अश्लील हरकत की। इसकी सूचना पाकर छात्रा के परिजन और उनके परिचित शैक्षणिक संस्थान पहुंचे और पूर्व विधायक पर छेड़खानी का आरोप लगाकर माफी मांगने की बात करने लगे। पूर्व विधायक ने कान पकड़ कर माफी मांगी।
इसी बीच, कुछ युवकों ने उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट की। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों से संपर्क किया गया। छात्रा के परिजन और पूर्व विधायक ने भी तहरीर देने से साफ मना कर दिया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगा।