लखनऊ।गोमतीनगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क में अदालत के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अगले महीने से विकास के कामों की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके तहत यहां वॉकिंग पाथ और साइकिल ट्रैक बनाने के लिए टेंडर किया जाएगा। एलडीए का दावा है कि इन दोनों के बनने के बाद विस्तार और गोमती नगर में रहने वाले लोगों के लिए सुबह और शाम की सैर का यह सबसे बड़ा ठिकाना होगा।
जनेश्वर मिश्र पार्क समाजवादी पार्टी सरकार की खास प्राथमिकताओं में से एक है। इसे करीब 300 एकड़ में बनाने की तैयारी है। हालांकि अदालत की रोक की वजह से एलडीए यहां कोई बड़ा निर्माण कार्य नहीं करा सकता है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल का कहना है कि यहां वॉकिंग पाथ और साइकिल ट्रैक बनाए जाने को लेकर कोई रोक नहीं लगाई गई है, इसलिए अगले महीने इन दोनों के लिए टेंडर किया जाएगा। इनके बनने में करीब छह महीने लगेंगे। एक बार वॉकिंग और साइकिल ट्रैक बनकर तैयार हो गए तो इस पार्क में सुबह-शाम सैर करने वालों की रौनक देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क बहुत जल्द जनता के लिए खोला जाएगा। इस पार्क की विशालता गोमतीनगर विस्तार में आने वाली लाखों की आबादी के लिए एक विशेषता होगी।