Hindi News
›
Utility
›
Inverter Buying Guide: How To Purchase Good Invertor For Home
{"_id":"641ff2695b9ef533580c6ffe","slug":"inverter-buying-guide-how-to-purchase-good-invertor-for-home-2023-03-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Inverter Buying Guide: गर्मियों के सीजन में खरीदने जा रहे हैं नया इनवर्टर, तो जान लें ये जरूरी बातें","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Inverter Buying Guide: गर्मियों के सीजन में खरीदने जा रहे हैं नया इनवर्टर, तो जान लें ये जरूरी बातें
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Sun, 26 Mar 2023 02:37 PM IST
इनवर्टर बैटरी खरीदते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं। ऐसे में आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Inverter Buying Guide
- फोटो : Istock
Link Copied
विस्तार
Follow Us
Inverter Buying Guide: गर्मियों के सीजन में बिजली जाने की समस्या काफी आम हो जाती है। ऐसे में कई लोग अपने घरों में इनवर्टर का उपयोग करते हैं। गर्मी में बिजली जाने की समस्या से राहत पाने के लिए इनवर्टर बैटरी सबसे शानदार विकल्प है। इसी वजह से गर्मी के मौसम में इनवर्टर की डिमांड काफी बढ़ जाती है। अगर आप बाजार से इनवर्टर खरीद रहे हैं। ऐसे में उसको खरीदने पर आपका करीब 20 हजार रुपये तक का खर्चा आ सकता है।
इनवर्टर बैटरी खरीदते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं। ऐसे में आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कई बार लोग जानकारी के अभाव में गलत बैटरी खरीद लेते हैं। इस तरह की बैटरियां इस्तेमाल करने पर काफी जल्दी डाउन हो जाती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको उन जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका विशेष ध्यान इनवर्टर बैटरी खरीदने पर रखना चाहिए।
अगर आप किसी ऐसै इलाके में रह रहे हैं, जहां बिजली कम रहती है। इस स्थिति में आप 75-80Ah पावर वाली बैटरी को खरीद सकते हैं। ये आपके लिए एक शानदार विकल्प है।
वहीं अगर आपके एरिया में इससे ज्यादा देर तक बिजली नहीं रहती है। इस स्थिति में आप उसी मुताबिक बैटरी पावर को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आपके एरिया में बिजली की कटौती कम होती है। इस स्थिति में आप कम पावर वाली बैटरी को खरीद सकते हैं।
आपको अपने इनवर्टर बैटरी के लिए ट्यूबलर बैटरी को खरीदना चाहिए। ट्यूबलर बैटरी में कई खास बातें होती हैं। यह तेजी से चार्ज होने के साथ लंबे समय तक चलती है।
इसके अलावा नई इनवर्टर की बैटरी खरीदने से पहले उसकी वारंटी पीरियड को जरूर चेक करें। ट्यूबवेलर बैटरी तीन साल की वारंटी के साथ मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।