दुनिया के महान गोल्फर टाइगर वुड्स बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। लॉस एंजिल्स में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए उनकी कार नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क के बीच में डिवाइडर से टकरा गई। इसमें वुड्स के पैर में कई जगह चोटें आई हैं और अस्पताल में उन्हें सर्जरी तक करवानी पड़ी। 45 वर्षीय वुड्स के आगे के करियर पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन उनकी जिंदगी पर बात करें तो वह भी काफी दिलचस्प रही।
गोल्फ की दुनिया के बेताज बादशाह टाइगर वुड्स ने दौलत और शोहरत खूब कमाई लेकिन उनकी एक खराब आदत ने उनकी जिंदगी में एक काला दाग लगा दिया। 82 पीजीए टूर जीतने का कारनामा करने वाले इकलौते गोल्फर वुड्स 2010 में दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी बने। लेकिन इसी दौरान सेक्स की लत ने उनका जीवन खराब कर दिया।
वुड्स के बारे में कहा जाता है कि उनके 100 से अधिक महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध थे। कई रिपोर्ट्स में यहां तक दावे किए गए कि उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि पांच शादियां की थी। हालांकि आधिकारिक रूप से उनकी एक ही शादी थी, जो बाद में टूट गई। वुड्स ने साल 2004 में मॉडल एलिन नॉर्डग्रेन से शादी की थी जिनसे दो बच्चे भी हुए लेकिन वुड्स की करतूतों की वजह से 2010 में उनकी शादी टूट गई।
टाइगर के सेक्स स्कैंडल का खुलासा साल 2009 में हुआ, जब नेशनल इन्कवायरर नामक एक टैबलॉयड ने दावा किया कि वुड्स के न्यूयॉर्क की एक नाइट क्लब की मैनेजर राशेल उचिटेल से संबंध हैं, हालांकि उसने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया। इसके बाद 2 दिसंबर 2009 को वुड्स का एक महिला को किया गया वॉयसमेल मीडिया में लीक हुआ। आखिरकार वुड्स ने अपने संबंधों की बात स्वीकारी और अपने चाहने वालों और परिवार से माफी मांगी। हालांकि ये तूफान यहीं नहीं थमा और अगले कुछ दिनों में दर्जनों महिलाओं ने टाइगर वुड्स के साथ अफेयर का राज खोला, जिसके बाद वुड्स ने माफी मांगते हुए गोल्फ से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया। वहीं उनकी पत्नी ने भी 2010 में टाइगर वुड्स को तलाक दे दिया।
वुड्स के बारे में दावे किए गए कि वो सेक्स के भूखे हैं। वुड्स की कथित प्रेमिका लॉर्डना ने दावा किया था कि वुड्स को रात में नींद नहीं आती थी इसलिए वो महिलाओं से संबंध बनाते थे। टेरेसा नाम की एक और महिला ने दावा किया कि उसने वुड्स के साथ शादी से पहले और बाद में संबंध बनाए थे। वुड्स के अपने दोस्त की पत्नी और पड़ोसियों से भी संबंध का जिक्र हुआ।