ओलंपिक की तैयारी के लिए पसीना बहा रहे खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। सिंह सिस्टर्स ने युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए अपनी प्यारी जर्सियों (इंडिया कलर) को एक चैरिटी शो में नीलाम करने का फैसला लिया है। नीलामी में टेनिस सुपरस्टार रोजर फेडरर का हेड बैंड, फर्राटा चैंपियन उसैन बोल्ट के जूते, फुटबॉलर लियोनल मेसी और रोनाल्डो की जर्सी की भी नीलामी होगी। यह पहला मौका है जब बनारस के खिलाड़ियों के सामानों की नीलामी होगी। अगली स्लाइड में पढ़ें।