सर्बियाई मॉडल नतालिया स्केकिच ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें दुनियां के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को फंसाने और फिल्म बनाने के लिए लाखों रुपयों ऑफर का ऑफर दिया गया था। नतालिया के मुताबिक, मुझे एक एक व्यक्ति ने इसके बदले 60,000 यूरो (51 लाख रुपये) के अलावा मनपंसद जगह पर छुट्टियां बिताने का ऑफर दिया था।