तेलंगाना में चल रहे 47वें जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। सोमवार को चैंपियनशिप के दौरान दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम की गैलरी ढह गई, जिसकी वजह से वहां मौजूद 100 लोग घायल हुई जिनमें से कइयों को गंभीर चोटे आईं। यह दिल दहला देने वाला हादसा तेलंगाना के सूर्यापेट में हुआ। दरअसल सोमवार को टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी थी। इसी दौरान वहां भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे। ऐसे में अचानक एक तरफ की गैलरी भरभरा कर गिर गई। जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। गैलरी किस वजह से गिरी उसके कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। सूर्यापेट पुलिस अधीक्षक आर भास्करन के मुताबिक हम गैलरी और अस्पताल में भर्ती घायलों पर नजर बनाए हुए हैं।