2018 विश्व कप चैंपियंस फ्रांस की टीम गुरुवार को जारी फीफा रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। वहीं 2014 विश्व कप चैंपियन जर्मनी को रूस विश्व कप के पहले दौर में बाहर होने से गहरा झटका लगा और वह रैंकिंग में 15वें स्थान पर खिसक गई है।
15 जुलाई को जब फ्रांस ने 2018 फीफा विश्व कप फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराया, उसके बाद पहली बार फीफा ने टीम रैंकिंग जारी की है। फीफा ने अपने आलोचनात्मक फॉर्मूले में भी बदलाव किया और रैंकिंग जारी की। फ्रांस के बाद दूसरे नंबर पर बेल्जियम की टीम है, जिसे चैंपियन ने सेमीफाइनल में मात दी थी।
ब्राजील की टीम को क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद वह रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। रोचक बात यह है कि वर्ल्ड कप की रनर्स-अप क्रोएशिया ने 16 स्थानों की छलांग लगाई और 20वें स्थान से सीधे चौथे नंबर पर पहुंच गई है। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली उरुग्वे की रैंकिंग में भी 9 स्थान का सुधार हुआ और वह पांचवें स्थान पर है।
हैरी केन के नेतृत्व में इंग्लैंड ने विश्व कप में धमाल मचाया और 6 स्थान के सुधार के साथ वह 12वें से छठें स्थान पर पहुंच गई है। लियोनेल मेसी के नेतृत्व वाली अर्जेंटीना की टीम 11वें स्थान पर खिसक गई है।
फीफा ने कहा कि उनके नए फॉर्मूले को फीफा परिषद ने विश्व कप से पहले मंजूरी दे दी थी, जिसमें मैच के परिणामों के मुताबिक प्वाइंट्स जोड़े या घटाए जाते हैं। पहले एक समय के मुताबिक औसत निकालकर प्वाइंट़्स दिए जाते थे। वैश्विक फुटबॉल शासकीय इकाई ने कहा कि नई प्रणाली दो साल में विकसीत की गई है, जिसमें विभिन्न एल्गोरिथम का परीक्षण हुआ और उस पर विचार-विमर्श हुआ।
फीफा ने कहा कि नई प्रणाली के मुताबिक मैचों का वजन नहीं नापा जाएगा कि वह किस प्रांत में खेले जा रहे हैं। इससे सभी संघों को स्पष्ट और बराबर मौका मिलेगा। फीफा ने कहा कि हमारा पुराना फॉर्मूला वार्षिक औसत निकालना होता था, जिसमें टीमों की क्षमताओं का असर कम होना शामिल था।
2018 विश्व कप चैंपियंस फ्रांस की टीम गुरुवार को जारी फीफा रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। वहीं 2014 विश्व कप चैंपियन जर्मनी को रूस विश्व कप के पहले दौर में बाहर होने से गहरा झटका लगा और वह रैंकिंग में 15वें स्थान पर खिसक गई है।
15 जुलाई को जब फ्रांस ने 2018 फीफा विश्व कप फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराया, उसके बाद पहली बार फीफा ने टीम रैंकिंग जारी की है। फीफा ने अपने आलोचनात्मक फॉर्मूले में भी बदलाव किया और रैंकिंग जारी की। फ्रांस के बाद दूसरे नंबर पर बेल्जियम की टीम है, जिसे चैंपियन ने सेमीफाइनल में मात दी थी।
ब्राजील की टीम को क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद वह रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। रोचक बात यह है कि वर्ल्ड कप की रनर्स-अप क्रोएशिया ने 16 स्थानों की छलांग लगाई और 20वें स्थान से सीधे चौथे नंबर पर पहुंच गई है। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली उरुग्वे की रैंकिंग में भी 9 स्थान का सुधार हुआ और वह पांचवें स्थान पर है।
हैरी केन के नेतृत्व में इंग्लैंड ने विश्व कप में धमाल मचाया और 6 स्थान के सुधार के साथ वह 12वें से छठें स्थान पर पहुंच गई है। लियोनेल मेसी के नेतृत्व वाली अर्जेंटीना की टीम 11वें स्थान पर खिसक गई है।