लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   FIFA World Cup 2022: Neymar equals Ronaldo record, one goal away from Pele's record, Brazil beat South Korea

FIFA WC: नेमार ने रोनाल्डो की बराबरी की, पेले के रिकॉर्ड से एक गोल दूर, ब्राजील ने द.कोरिया को 4-1 से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 06 Dec 2022 04:23 AM IST
सार

ब्राजील ने दूसरी बार पहले हाफ में चार गोल दागे हैं। इससे पहले ब्राजील ने ऐसा 1954 में मैक्सिको के खिलाफ किया था। ब्राजील की टीम वर्ल्ड कप के नॉकआउट में पहले हाफ में चार गोल करने वाली 2014 के बाद पहली टीम है।

गोल करने के बाद जश्न मनाती ब्राजील की टीम
गोल करने के बाद जश्न मनाती ब्राजील की टीम - फोटो : FIFA/वेबसाइट

विस्तार

फीफा वर्ल्ड कप के छठे राउंड ऑफ-16 मैच में ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया है। इस जीत के साथ पांच बार की चैंपियन ब्राजील की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। अंतिम-आठ में ब्राजील का सामना 2018 वर्ल्ड कप की उप-विजेता क्रोएशिया से होगा। क्रोएशिया ने सोमवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया। फुल टाइम के बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर रहा था।


एक्स्ट्रा टाइम में भी क्रोएशिया और जापान की टीम कोई गोल नहीं कर सकी थी। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में मैच का नतीजा आया। यह इस वर्ल्ड कप का पहला मैच था, जिसमें मुकबाल एक्स्ट्रा टाइम और फिर पेनल्टी तक गया। वहीं, ब्राजील की टीम पिछले 32 वर्षों से राउंड ऑफ-16 के मुकाबले जीतती आ रही है और इस बार भी नतीजा उसके पक्ष में ही रहा। इस मैच में ब्राजील के स्टार नेमार ने भी एक गोल दागा। उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

रिचार्लिसन और नेमार
रिचार्लिसन और नेमार - फोटो : FIFA/वेबसाइट
ब्राजील ने पहले ही क्वार्टर में चारों गोल किए थे। सातवें मिनट में ही विनीशियस जूनियर ने ब्राजील का खाता खोला था। उन्होंने शानदार गोल दागा था। इसके बाद 13वें मिनट में नेमार ने पेनल्टी पर गोल किया। 29वें मिनट में रिचार्लिसन ने सेट पीस में एक बेहतरीन गोल किया। इसे गोल ऑफ द टूर्नामेंट भी कहा जा रहा है। वहीं, 36वें मिनट में लुकस पकेटा ने गोल कर ब्राजील को 4-0 की बढ़त दिलाई। वहीं, कोरिया के लिए एकमात्र गोल पाइक सियुंग हो ने 76वें मिनट में किया।

रिचार्लिसन और नेमार
रिचार्लिसन और नेमार - फोटो : सोशल मीडिया
ब्राजील ने दूसरी बार पहले हाफ में चार गोल दागे हैं। इससे पहले ब्राजील ने ऐसा 1954 में मैक्सिको के खिलाफ किया था। ब्राजील की टीम वर्ल्ड कप के नॉकआउट में पहले हाफ में चार गोल करने वाली 2014 के बाद पहली टीम है। जर्मनी ने 2014 वर्ल्ड कप में ब्राजील के खिलाफ सेमीफाइनल में पहले हाफ में चार गोल किए थे।

नेमार वर्ल्ड कप के कम से कम तीन संस्करण में गोल करने वाले ब्राजील के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। नेमार ने 2014, 2018 और 2022 वर्ल्ड कप में गोल कर चुके हैं। नेमार से पहले महान फुटबॉलर पेले (1959, 1962, 1966, 1970) और रोनाल्डो नजारियो (1998, 2002, 2006) ने ऐसा किया है। पेले इस मामले में नेमार और रोनाल्डो से आगे हैं। नेमार ने रोनाल्डो की बराबरी की। 

नेमार ने पेनल्टी पर गोल किया। यह उनका 76वां अंतरराष्ट्रीय गोल रहा। नेमार इस मामले में पेले से सिर्फ एक गोल पीछे हैं। एक गोल करते ही वह ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में पेले के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। नेमार ने ब्राजील के लिए पिछले छह गोल पेनल्टी पर ही किए हैं। नेमार इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही चोटिल हो गए थे और ग्रुप स्टेज के बाकी दो मैच नहीं खेले थे। टीम में वापस आते ही इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

1998 के बाद पहली बार ब्राजील ने वर्ल्ड कप के नॉकआउट राउंड में चार गोल किए हैं। 1998 में ब्राजील ने चिली को 4-1 से हराया था। ब्राजील ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ 36 मिनट में इतने गोल (4) किए जितने उसने ग्रुप स्टेज में तीन टीमों के खिलाफ कुल मिलाकर (3) नहीं दागे थे। वहीं, दक्षिण कोरिया की टीम वर्ल्ड कप मैचों में दक्षिण अमेरिकी टीमों के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है। इस दौरान दो मैच ड्रॉ रहे और पांच में कोरियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मामले में सिर्फ स्कॉटलैंड (8) का रिकॉर्ड कोरिया से खराब है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;