लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   FIFA WC 2022: Mike Tyson's warning to the boxer who threatened Messi, said - even if he touched him

FIFA WC 2022: मेसी को धमकी देने वाले बॉक्सर को माइक टायसन की चेतावनी, बोले- उसे हाथ भी लगाया तो...

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Tue, 29 Nov 2022 11:41 AM IST
सार

जर्सी विवाद पर मेसी को धमकी देने वाले बॉक्सर को माइक टायसन ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर उसने मेसी को हाथ भी लगाया तो मैं कई साल बाद रिंग में वापसी करने से पीछे नहीं हटूंगा। 
 

मेसी को धमकी देने वाले अल्वारेज को टायसन ने चेताया है
मेसी को धमकी देने वाले अल्वारेज को टायसन ने चेताया है - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

फीफा विश्व कप 2022 में मैक्सिको और अर्जेंटीना के बीच मैच के बाद शुरू हुआ जर्सी विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इस विवाद में बॉक्सिंग की दुनिया के दिग्गज माइक टायसन भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने लियोनल मेसी का समर्थन किया है। टायसन ने मेसी को धमकी देने वाले बॉक्सर से कहा है कि अगर उसने मेसी को हाथ भी लगाया को वह इतने साल बाद भी बॉक्सिंग रिंग में वापसी करने से पीछे नहीं हटेंगे। 


मैक्सिको और अर्जेंटीना के मैच में मेसी ने अहम गोल किया था और उनकी टीम 2-0 से यह मैच जीती थी। अर्जेंटीना की जीत के बाद मेसी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मैक्सिको की जर्सी से फर्श पर पड़ी दिखाई थे। यह वीडियो वायरल होने के बाद मैक्सिको के फैंस ने मेसी की जमकर आलोचना की थी। फैंस का कहना था कि मेसी को विपक्षी टीम का सम्मान करना चाहिए और उनकी जर्सी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए। मेसी पर आरोप लगा था कि वह मैक्सिको की जर्सी से फर्श साफ कर रहे थे।


मैक्सिको के मुक्केबाज केनेलो अल्वारेज ने ट्विटर पर कहा कि मेसी मैक्सिको की जर्सी से फर्श साफ कर रहे हैं। यह मैक्सिकोवासियों के साथ अपमानजनक बर्ताव है। वह ईश्वर से प्रार्थना करें कि कहीं मेरे सामने न पड़ जाए। जैसे मैं अर्जेँटीना का सम्मान करता हूं, वैसे ही मेसी को मैक्सिको का करना चाहिए।

दरअसल मैच के बाद मेसी ने मैक्सिको के एक खिलाड़ी से अपनी जर्सी बदली थी। ऐसा लग रहा है कि लॉकर रूम में जूते उतारते समय गैर इरादतन उनका पैर फर्श पर पड़ी जर्सी पर पड़ गया। अर्जेंटीना के पूर्व फॉरवर्ड सर्जियो एगुरो मेसी के समर्थन में आए। 

उन्होंने केनेलो के ट्वीट पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा- लड़ने के बहाने मत तलाशो मिस्टर केनेलो। आपको सॉकर के बारे में कुछ नहीं पता है। लॉकर रूम में शर्ट को उतारकर ज्यादातर समय फर्श पर रख दिया जाता है, क्योंकि वह पसीने से तरबतर होती है। स्पेन के पूर्व खिलाड़ी फेबेरेगेस ने कहा- टी-शर्ट का ड्रेसिंग रूम में फर्श पर होना आमबात है। ज्यादातर खिलाड़ी ऐसा करते हैं, क्योंकि उसके बाद वह लांड्री में धुलने के लिए जाती है।

क्या बोले टायसन
माइक टायसन ने कहा "कैनेलो नाम के किसी व्यक्ति ने मेसी को धमकी दी है। अगर उसने मेसी को छूने की भी हिमाकत की तो मुझे इतने साल बाद रिंग पर जाना होगा।" हालांकि, ऐसा होने की संभावना कम है। टायसन की उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है। एक बार मियामी एयरपोर्ट पर उन्हें व्हील चेयर पर भी देखा गया था। ऐसे में उनके रिंग पर वापस लौटने की संभावना नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;