लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   shinku la tunnel aerial electromagnetic survey by chinook helicopter

शिंकुला टनल का एयरबोर्न इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सर्वे शुरू, चिनूक ने एंटीना के साथ भरी उड़ान

अमर उजाला नेटवर्क, केलांग (लाहौल-स्पीति) Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Mon, 19 Oct 2020 06:01 PM IST
shinku la tunnel aerial electromagnetic survey by chinook helicopter
- फोटो : अमर उजाला

जांस्कर रेंज में प्रस्तावित 13.5 किमी लंबी शिंकुला टनल का सोमवार से चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से एयरबोर्न इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सर्वे शुरू हुआ। सर्वे की यह प्रक्रिया करीब एक सप्ताह तक जारी रह सकती है। चार दिन पहले वायुसेना के चिनूक हेलीकाप्टर ने 500 किलो बजनी एंटीना को लिफ्ट कर स्तींगरी हेलीपैड में ट्रायल उड़ान भरी थी। अब सोमवार को सर्वे की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू हुई। 



पहले दिन चिनूक ने एंटीना लिफ्ट कर स्तींगरी के आसपास आसमान में उड़ान भरी। विशेषज्ञ टीम ने अल्टीट्यूडर, विंड स्पीड समेत कई तकनीकी पहलुओं को बारीकी से जांचा। शिंकुला टनल लाहौल के अंतिम रिहायशी इलाके दारचा से करीब 8 किमी आगे पटसेउ से शुरू होगी और लद्दाख के कारगिल के उपमंडल जांस्कर में पहले गांव कर्ज्ञा से 10 किमी ऊपर निकलेगी। 


इस टनल के बनने से मनाली-कारगिल की दूरी करीब 250 किमी कम हो जाएगी। सफर में लगभग एक दिन का वक्त कम हो जाएगा। टनल को सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारतीय सेना किसी भी मौसम में सरहदों तक पहुंच सकेगी। आमतौर पर सर्दियों के दिनों में बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग बंद हो जाता है।

हालांकि, अटल टनल रोहतांग बनने से लाहौल तक पहुंचना अब आसान हो गया है, लेकिन लेह जाने की दिशा यह टनल सेना के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी। शिंकुला टनल के सर्वे का काम राइट्स कंपनी कर रही है। शिंकुला टनल राष्ट्रीय उच्च मार्ग अधोसंरचना विकास प्राधिकरण की देखरेख में पूरी की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;