टिंबर ट्रेल रिसॉर्ट (टीटीआर) परवाणू में ट्रॉली फंसने के मामले में बुधवार को जांच कमेटी ने मौके पर जाकर घटना के कारणों की जांच पड़ताल की। रिसॉर्ट के कर्मचारी एवं रोप-वे तकनीकी इंचार्ज से पूछताछ के बाद रोप-वे प्वाइंट पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। टीम ने दिसंबर और मई में हुई रोप-वे के निरीक्षण की जांच रिपोर्ट भी कब्जे में ले ली है। जांच टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक मौके का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।
मामले में सरकार ने बीते सोमवार को ही सोलन के अतिरिक्त उपायुक्त जफर इकबाल की अध्यक्षता में तकनीकी जांच कमेटी का गठन किया था। बुधवार दोपहर बाद करीब 3:45 बजे जांच कमेटी मौके का निरीक्षण करने पहुंची। कमेटी ने रिसॉर्ट के तकनीकी इंचार्ज से घटना के बारे में पूछताछ के बाद रोप-वे प्वाइंट का जायजा लिया। इसके बाद बंद कमरे में बैठक हुई। इसमें रिसॉर्ट के तकनीकी इंचार्ज भी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि कमेटी ने रिसॉर्ट के तकनीकी इंचार्ज से हादसे के कारणों के बारे पूछा। सुरक्षा उपकरणों के बारे में भी जानकारी ली। दिसंबर और मई में हुई तकनीकी कमेटी के निरीक्षण की जांच रिपोर्ट भी कब्जे में ली। मामले की जांच को लेकर कमेटी मौके का अभी और निरीक्षण करेगी। इसमें अन्य पहलुओं की जांच की जाएगी। निरीक्षण के बाद बुधवार शाम को करीब 5:15 बजे टीम निरीक्षण टीम लौट गई।
कमेटी में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन जफर इकबाल के अलावा रोप-वे निरीक्षक और मेकेनिकल इंजीनियर ढली केके रावत, मुख्य प्रबंधक रोपवे और रैपिड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कार्पोरेशन शिमला, सहायक अभियंता मेकेनिकल लोक निर्माण विभाग धर्मपुर अंकेश, डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान और लोक निर्माण विभाग परवाणू के सहायक अभियंता हंसराज ठाकुर शामिल हैं।
उधर, जांच कमेटी के इंचार्ज और अतिरिक्त उपायुक्त सोलन जफर इकबाल ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार टिंबर ट्रेल हादसे की जांच के लिए टीम गठित की गई है। इसमें रोप-वे निरीक्षक के साथ तकनीकी विभाग के अधिकारी भी हैं। कमेटी में कुल सात लोग शामिल हैं। टीम ने मौके का निरीक्षण किया है। अभी और तथ्य जुटाए जाएंगे। उसके बाद रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।
दूसरे दिन भी पहुंचा पर्यटकों का दल, बस में पहुंचाए
बुधवार को पर्यटकों का एक दल टीटीआर रिसॉर्ट पहुंचा। प्रबंधकों ने उन्हें बस के माध्यम से मोक्षा रिसॉर्ट तक पहुंचाया। इस दल में कई महिलाएं और पुरुष शामिल रहे। दल की पहले से बुकिंग थी और वह मोक्षा रिसॉर्ट में रहेंगे।
विस्तार
टिंबर ट्रेल रिसॉर्ट (टीटीआर) परवाणू में ट्रॉली फंसने के मामले में बुधवार को जांच कमेटी ने मौके पर जाकर घटना के कारणों की जांच पड़ताल की। रिसॉर्ट के कर्मचारी एवं रोप-वे तकनीकी इंचार्ज से पूछताछ के बाद रोप-वे प्वाइंट पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। टीम ने दिसंबर और मई में हुई रोप-वे के निरीक्षण की जांच रिपोर्ट भी कब्जे में ले ली है। जांच टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक मौके का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।
मामले में सरकार ने बीते सोमवार को ही सोलन के अतिरिक्त उपायुक्त जफर इकबाल की अध्यक्षता में तकनीकी जांच कमेटी का गठन किया था। बुधवार दोपहर बाद करीब 3:45 बजे जांच कमेटी मौके का निरीक्षण करने पहुंची। कमेटी ने रिसॉर्ट के तकनीकी इंचार्ज से घटना के बारे में पूछताछ के बाद रोप-वे प्वाइंट का जायजा लिया। इसके बाद बंद कमरे में बैठक हुई। इसमें रिसॉर्ट के तकनीकी इंचार्ज भी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि कमेटी ने रिसॉर्ट के तकनीकी इंचार्ज से हादसे के कारणों के बारे पूछा। सुरक्षा उपकरणों के बारे में भी जानकारी ली। दिसंबर और मई में हुई तकनीकी कमेटी के निरीक्षण की जांच रिपोर्ट भी कब्जे में ली। मामले की जांच को लेकर कमेटी मौके का अभी और निरीक्षण करेगी। इसमें अन्य पहलुओं की जांच की जाएगी। निरीक्षण के बाद बुधवार शाम को करीब 5:15 बजे टीम निरीक्षण टीम लौट गई।
कमेटी में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन जफर इकबाल के अलावा रोप-वे निरीक्षक और मेकेनिकल इंजीनियर ढली केके रावत, मुख्य प्रबंधक रोपवे और रैपिड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कार्पोरेशन शिमला, सहायक अभियंता मेकेनिकल लोक निर्माण विभाग धर्मपुर अंकेश, डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान और लोक निर्माण विभाग परवाणू के सहायक अभियंता हंसराज ठाकुर शामिल हैं।
उधर, जांच कमेटी के इंचार्ज और अतिरिक्त उपायुक्त सोलन जफर इकबाल ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार टिंबर ट्रेल हादसे की जांच के लिए टीम गठित की गई है। इसमें रोप-वे निरीक्षक के साथ तकनीकी विभाग के अधिकारी भी हैं। कमेटी में कुल सात लोग शामिल हैं। टीम ने मौके का निरीक्षण किया है। अभी और तथ्य जुटाए जाएंगे। उसके बाद रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।
दूसरे दिन भी पहुंचा पर्यटकों का दल, बस में पहुंचाए
बुधवार को पर्यटकों का एक दल टीटीआर रिसॉर्ट पहुंचा। प्रबंधकों ने उन्हें बस के माध्यम से मोक्षा रिसॉर्ट तक पहुंचाया। इस दल में कई महिलाएं और पुरुष शामिल रहे। दल की पहले से बुकिंग थी और वह मोक्षा रिसॉर्ट में रहेंगे।