लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Nine meters high sloping tunnel, will be paved with concrete

Shimla: ढली में नौ मीटर ऊंची बनकर तैयार हुई ढली टनल, कंक्रीट से की जाएगी पक्की

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Mon, 31 Oct 2022 12:02 PM IST
सार

 डेढ़ महीने से गहराई की ओर चल रहा खुदाई का काम रविवार शाम लगभग पूरा हो गया है। अब एक दो दिन के भीतर टनल में कंकरीटिंग का काम शुरू किया जाएगा।

ढली टनल
ढली टनल - फोटो : संवाद

विस्तार

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली में बन रही डबललेन टनल की ऊंचाई बढ़ाने के लिए चल रही खुदाई पूरी हो गई है। डेढ़ महीने से गहराई की ओर चल रहा खुदाई का काम रविवार शाम लगभग पूरा हो गया है। अब एक दो दिन के भीतर टनल में कंकरीटिंग का काम शुरू किया जाएगा। स्मार्ट सिटी मिशन में बन रही 147 मीटर लंबी इस टनल को वाहनों के लिए अगले साल मार्च तक खोलने का लक्ष्य रखा गया है। डेढ़ महीने पहले टनल के दोनों छोर से चल रही खुदाई पूरी हुई थी। इसके बाद ऊंचाई बढ़ाने के लिए गहराई की ओर खुदाई की गई है।



अब टनल की ऊंचाई 9 मीटर हो गई है। प्रोजेक्ट का काम देख रही कंपनी का कहना है कि अब ऊंचाई या चौड़ाई बढ़ाने के लिए खुदाई नहीं होगी। अब दीवारों, फर्श और छत की ओर मजबूती देने के लिए कंकरीटिंग की जाएगी। नई टनल बनने से संजौली और ढली के बीच वाहनों की आवाजाही सुचारू हो जाएगी। अभी पुरानी टनल से वाहनों की आवाजाही हो रही है। करीब 150 साल पुरानी यह टनल तंग है और इसमें एक तरफ ही वाहनों की आवाजाही हो पाती है। इससे सुबह शाम संजौली और ढली की ओर लंबा जाम लगा रहता है। अब डबल लेन टनल बनने से यहां जाम नहीं लगेगा ओर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही हो सकेगी।


सर्दी के चलते काम में हो सकती है देरी
अब टनल का निर्माण दो शिफ्टों में चल रहा है। दिन रात टनल की खुदाई की गई जिससे यह प्रोजेक्ट एक साल के भीतर पूरा हो सकता है। हालांकि, अब सर्दी के मौसम में काम की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। कंपनी के अनुसार अब टनल के बाहर भी सड़क का काम होना है। यदि बर्फबारी होती है तो ऐसे में बाहर का काम पूरा करने में देरी हो सकती है। फिलहाल मार्च तक हर हाल में इसका काम पूरा करने की तैयारी चल रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;