लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Brother killed his sister with the blow of hammer in solan, mother injured

हथौड़े के कई वार कर भाई ने की बहन की हत्या, मां से भी की मारपीट

अमर उजाला नेटवर्क, कंडाघाट (सोलन) Published by: Krishan Singh Updated Thu, 18 Mar 2021 10:38 PM IST
सार

  • सोलन में दिल दहला देने वाली वारदात
  • हथौड़े के वार से भाई ने ली बहन की जान
  • मां को किया लहूलुहान, आरोपी गिरफ्तार

Brother killed his sister with the blow of hammer in solan, mother injured
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कंडाघाट क्षेत्र में बुधवार देर रात नेपाली मूल के एक परिवार में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। नेपाली मूल के एक युवक ने हथौड़े से वार कर अपनी नाबालिग बहन की हत्या कर दी है। बचाव के लिए आई मां पर भी युवक ने जानलेवा हमला किया। गंभीर स्थिति में दोनों को शोघी अस्पताल पहुंचाया गया। बहन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर मां को आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।



पुलिस के अनुसार नेपाली मूल का एक परिवार कंडाघाट के बडयावला गांव में काफी समय से रहा है। बुधवार देर रात घर से इस परिवार की अचानक चीख-पुकार की आवाजें सुनने के बाद आसपास के लोग सकते में आ गए। घर पर इस परिवार का युवक विकास अपनी मां और बहन से मारपीट कर रहा था। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो विकास की खून से लथपथ मां तुलसी और 15 वर्षीय बहन फर्श पर बिछे गद्दे पर पड़ी थीं। पुलिस के मुताबिक किशोरी अर्धनग्न अवस्था में थी।


डबल बेड व फर्श पर बिछे गद्दे, तकियों और बेडशीट पर काफी खून लगा था। आरोपी ने हथौड़े के कई वार कर दोनों को गंभीर घायल किया था। पुलिस ने 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया और दोनों घायलों को सीएचसी शोघी ले गए। चिकित्सा अधिकारी ने नाबालिग (आरोपी की बहन) को मृत घोषित कर दिया। जबकि, हालत नाजुक देख मां तुलसी को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार मौके पर घर से शराब की बोतल भी बरामद हुई है। पुलिस ने घटना स्थल से हत्या के लिए प्रयोग किया गया हथौड़ा और शराब की बोतल कब्जे में ले ली है।

 आरोपी से की जा रही पूछताछ 
डीएसपी सोलन योगेश दत्त जोशी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस धारा 307 व 302 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं सोलन के एसपी अभिषेक यादव ने भी मौके का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से हत्या के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।

मारपीट में घायल वृद्ध ने आठ दिन बाद तोड़ा दम

वहीं ऊना जिले के अंब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव टकारला में जमीनी विवाद पर दो परिवारों में हुई मारपीट में घायल वृद्ध ने आठ दिन बाद दम तोड़ दिया है। मृतक का पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार चल रहा था। इस बीच, घायल बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस छानबीन को तेज कर दिया है। पुलिस के अनुसार बलविंदर कुमार निवासी टकारला ने इस मामले में प्रारंभिक शिकायत दर्ज करवाई थी।

शिकायत में उन्होंने बताया कि 10 मार्च को सुबह के लगभग दस बजे उनके पिता के साथ चाचा ने जमीनी विवाद पर गाली गलौच और मारपीट की। इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए जाते समय भी आरोपी परिवार का एक सदस्य भी मौके पर आ गया। आरोपी ने उनका रास्ता रोककर पिता को स्कूटी से नीचे गिरा दिया। इस घटना में उनके पिता को चोटें आई थी। घायल पिता ने पीजीआई में दम तोड़ दिया। अंब की डीएसपी सृष्टि पांडे ने बताया मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed