हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव के बीच अब शिकायतों का दौर शुरू हो गया है। कांगड़ा से सांसद किशन कपूर की पत्नी के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग में एक शिकायत की गई कि वह कांगड़ा जिले में आदर्श आचार संहिता के बावजूद गृह जिले में तैनात हैं। शिकायत पर आयोग ने उपायुक्त कांगड़ा से रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट में पता चला कि कपूर की पत्नी रेखा कपूर धर्मशाला में उप निदेशक के पद पर तैनात हैं लेकिन वह चुनावी प्रक्रिया में शामिल नहीं है। इसी तरह कुल्लू में तैनात उप निदेशक कृषि के खिलाफ शिकायत मिली कि वह गृह जिले में तैनात हैं।
इस मामले में भी यही बात सामने आई कि वह भी चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर शामिल नहीं है। चूंकि गृह जनपद का नियम उनपर लागू होता है जो चुनाव से जुड़ी कवायद में तैनात हों। वहीं, अधिवक्ता विनय शर्मा ने शिकायत की कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ विवादित टिप्पणी की गई और उसका वीडियो मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज से टैग कर पोस्ट किया गया। चुनाव आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट मंगवाई तो पुलिस ने शिकायत के आरोपों को खारिज कर दिया। कहा गया कि अगर किसी ने पोस्ट डाली और उसमें किसी अन्य को टैग किया तो उस व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता जिसका अकाउंट टैग किया गया है।
किन्नौर में लगाए जाएंगे नए डीसी
किन्नौर जिले के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने चुनावी दौर में छुट्टी के लिए आवेदन कर दिया है। उनके आवेदन के साथ ही शासन ने भारत निर्वाचन आयोग को तीन अधिकारियों के नाम का पैनल भेज दिया है ताकि उनमें से आयोग आबिद के छुट्टी रहने तक डीसी की नियुक्ति कर सके। सूत्रों का कहना है कि आबिद ने 24 अक्तूबर से 12 नवंबर के बीच छुट्टी के लिए आवेदन किया है।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव के बीच अब शिकायतों का दौर शुरू हो गया है। कांगड़ा से सांसद किशन कपूर की पत्नी के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग में एक शिकायत की गई कि वह कांगड़ा जिले में आदर्श आचार संहिता के बावजूद गृह जिले में तैनात हैं। शिकायत पर आयोग ने उपायुक्त कांगड़ा से रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट में पता चला कि कपूर की पत्नी रेखा कपूर धर्मशाला में उप निदेशक के पद पर तैनात हैं लेकिन वह चुनावी प्रक्रिया में शामिल नहीं है। इसी तरह कुल्लू में तैनात उप निदेशक कृषि के खिलाफ शिकायत मिली कि वह गृह जिले में तैनात हैं।
इस मामले में भी यही बात सामने आई कि वह भी चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर शामिल नहीं है। चूंकि गृह जनपद का नियम उनपर लागू होता है जो चुनाव से जुड़ी कवायद में तैनात हों। वहीं, अधिवक्ता विनय शर्मा ने शिकायत की कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ विवादित टिप्पणी की गई और उसका वीडियो मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज से टैग कर पोस्ट किया गया। चुनाव आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट मंगवाई तो पुलिस ने शिकायत के आरोपों को खारिज कर दिया। कहा गया कि अगर किसी ने पोस्ट डाली और उसमें किसी अन्य को टैग किया तो उस व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता जिसका अकाउंट टैग किया गया है।
किन्नौर में लगाए जाएंगे नए डीसी
किन्नौर जिले के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने चुनावी दौर में छुट्टी के लिए आवेदन कर दिया है। उनके आवेदन के साथ ही शासन ने भारत निर्वाचन आयोग को तीन अधिकारियों के नाम का पैनल भेज दिया है ताकि उनमें से आयोग आबिद के छुट्टी रहने तक डीसी की नियुक्ति कर सके। सूत्रों का कहना है कि आबिद ने 24 अक्तूबर से 12 नवंबर के बीच छुट्टी के लिए आवेदन किया है।