पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-14 की विजेता रुबीना दिलैक ने पुरस्कार राशि में से एक अंश अपने पुश्तैनी गांव में सड़क और बिजली के सुधार के लिए खर्च करने का एलान किया है। रुबीना के पिता गोपाल दिलैक ने बताया कि बिग बॉस की विजेता बनने के बाद रुबीना ने इसे लेकर औपचारिक घोषणा की है। रुबीना मूल रूप से शिमला जिले के चौपाल तहसील के लास्टा (कशांलडी) गांव की रहने वाली हैं। उनके गांव की लास्टाधार-कशांलडी सड़क की स्थिति अच्छी नहीं है। बरसात और सर्दियों में सड़क बेहद खराब हो जाती है। रुबीना ने सड़क की मरम्मत के लिए वित्तीय मदद की इच्छा जताई है। गोपाल दिलैक ने बताया कि उनके गांव में बिजली व्यवस्था की हालत भी बेहद खराब है। वोल्टेज घटने-बढ़ने के कारण बिजली उपकरण खराब हो जाते हैं। उनके गांव के नजदीक ही 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने 66 केवी सब स्टेशन के निर्माण का शिलान्यास किया था लेकिन नौ साल बाद भी सब स्टेशन का काम अधर में लटका है। रुबीना ने सब स्टेशन का काम पूरा करने के लिए भी मदद की बात कही है।
विधायक ने किया फोन, सुन नहीं पाए
गोपाल दिलैक ने बताया कि चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने रविवार रात 12:30 बजे रुबीना और हमें बधाई देने के लिए फोन किया था, लेकिन बिग बॉस के घर में हमारे फोन पहले ही जमा कर दिए गए थे। इसलिए फोन नहीं सुन सके। कार्यक्रम खत्म होने के बाद कॉल रिकॉर्ड में हमें इसका पता चला। रुबीना को मिले प्यार और आशीर्वाद के लिए उन्होंने सभी लोगों का आभार जताया है।
माता-पिता बोले- अपने मूल को नहीं भूलीं रुबीना
मुंबई की चकाचौंध में रहने के बावजूद बिग बॉस की प्राइज मनी में से अपने गृह क्षेत्र के लिए अंशदान देने पर रुबीना के पिता गोपाल दिलैक और मां शकुंतला ने खुशी जताई है। अभिभावकों का कहना है कि रुबीना अभी भी अपने मूल को नहीं भूली हैं। इसके लिए हमें उस पर गर्व है।
रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-14 की विजेता रुबीना दिलैक ने पुरस्कार राशि में से एक अंश अपने पुश्तैनी गांव में सड़क और बिजली के सुधार के लिए खर्च करने का एलान किया है। रुबीना के पिता गोपाल दिलैक ने बताया कि बिग बॉस की विजेता बनने के बाद रुबीना ने इसे लेकर औपचारिक घोषणा की है। रुबीना मूल रूप से शिमला जिले के चौपाल तहसील के लास्टा (कशांलडी) गांव की रहने वाली हैं। उनके गांव की लास्टाधार-कशांलडी सड़क की स्थिति अच्छी नहीं है। बरसात और सर्दियों में सड़क बेहद खराब हो जाती है। रुबीना ने सड़क की मरम्मत के लिए वित्तीय मदद की इच्छा जताई है। गोपाल दिलैक ने बताया कि उनके गांव में बिजली व्यवस्था की हालत भी बेहद खराब है। वोल्टेज घटने-बढ़ने के कारण बिजली उपकरण खराब हो जाते हैं। उनके गांव के नजदीक ही 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने 66 केवी सब स्टेशन के निर्माण का शिलान्यास किया था लेकिन नौ साल बाद भी सब स्टेशन का काम अधर में लटका है। रुबीना ने सब स्टेशन का काम पूरा करने के लिए भी मदद की बात कही है।
विधायक ने किया फोन, सुन नहीं पाए
गोपाल दिलैक ने बताया कि चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने रविवार रात 12:30 बजे रुबीना और हमें बधाई देने के लिए फोन किया था, लेकिन बिग बॉस के घर में हमारे फोन पहले ही जमा कर दिए गए थे। इसलिए फोन नहीं सुन सके। कार्यक्रम खत्म होने के बाद कॉल रिकॉर्ड में हमें इसका पता चला। रुबीना को मिले प्यार और आशीर्वाद के लिए उन्होंने सभी लोगों का आभार जताया है।
माता-पिता बोले- अपने मूल को नहीं भूलीं रुबीना
मुंबई की चकाचौंध में रहने के बावजूद बिग बॉस की प्राइज मनी में से अपने गृह क्षेत्र के लिए अंशदान देने पर रुबीना के पिता गोपाल दिलैक और मां शकुंतला ने खुशी जताई है। अभिभावकों का कहना है कि रुबीना अभी भी अपने मूल को नहीं भूली हैं। इसके लिए हमें उस पर गर्व है।