Hindi News
›
Rajasthan
›
Husband caught constable wife with lover in jaipur Stolen Cash
{"_id":"634adf30ce87305cad3e351b","slug":"husband-caught-constable-wife-with-lover-in-jaipur-stolen-cash","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: महिला कांस्टेबल को पति ने प्रेमी संग पकड़ा, पहली शादी और लिवइन में रहने के भी खुले राज, जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: महिला कांस्टेबल को पति ने प्रेमी संग पकड़ा, पहली शादी और लिवइन में रहने के भी खुले राज, जानें मामला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sat, 15 Oct 2022 10:02 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पति ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी के बारे में जांच पड़ताल की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पता चला कि वह पहले से एक शादी कर पति को छोड़ चुकी है। शादी से पहले उसका एक प्रेमी भी था जिसके साथ वह रहती थी। बाद में दुष्कर्म का केस दर्ज कराकर उसे जेल भिजवा दिया।
राजस्थान के जयपुर में एक पति ने सीआईडी-सीबी में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कानोता थाने में दर्ज एफआईआर ने पति ने महिला कांस्टेबल पर धोखाधड़ी और चोरी के आरोप लगाए हैं। पति ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी का प्रेमी है। उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया था। इस पर पत्नी ने उससे कहा कि मैं कुछ करूं, तुम्हें इससे कोई मतलब नहीं। अब पति ने आरोपी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला जयपुर के सदर बाजार कानोता का है। अलवर के राजगढ में रहने वाला 32 वर्षीय युवक कानोता थाना इलाके में अपनी पत्नी के साथ रहता है। वह डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर तैनात है। युवक ने पुलिस को बताया कि सीआईडी-सीबी में तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल से उसकी दोस्ती अक्टूबर 2020 में फेसबुक के जरिए हुई थी। जिसके बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और शादी करने का फैसला किया। 25 नवंबर 2020 को दोनों ने शादी कर ली। कोरोना काल होने के कारण शादी सिर्फ 15 लोगों की मौजूदगी में हुई थी। जिसके बाद दोनों जयपुर में रहने लगे।
पति ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि शादी कुछ दिन बाद पत्नी उसके माता-पिता के साथ अभद्रता करने लगी। आखिर में तंग आकर माता-पिता गांव चले गए। जोधपुर में उसकी पोस्टिंग के दौरान वह घर में अकेली रहने लगी, आने पर लड़ाई-झगड़ा भी करने लगी। पति ने पुलिस को बताया कि इसके उसने पत्नी के बारे में जांच पड़ताल की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पता चला कि वह पहले से एक शादी कर पति को छोड़ चुकी है। पहली शादी से पहले उसका एक प्रेमी था जिसके साथ वह रहती थी। बाद में मांगें पूरी नहीं होने पर उसने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराकर उसे जेल भिजवा दिया।
रिपोर्ट के अनुसार मई 2021 को पीड़ित की पत्नी गर्भवती हुई तो उसके माता-पिता उसकी देखभाल ले लिए गांव से जयपुर आ गए, लेकिन पत्नी ने मारपीट और गाली-गलौज कर उन्हें बाहर निकाल दिया। साथ ही पति और उसके माता-पिता को जेल भिजवाने की धमकी भी दी। जून महीने में महिला कांस्टेबल का पति अचानक जोधपुर से अपने घर जयपुर आ गया। इस दौरान उसने अपनी पत्नी को उसके दोस्त के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। विरोध करने पर दोनों ने पीड़ित के साथ मारपीट की। उसकी पत्नी ने उससे कहा कि यह मेरा प्रेमी है, मैं कुछ भी करूं, तुम्हें इससे कोई मतबल नहीं है। अब मैं तुम्हारे साथ संबंध नहीं रखना चाहती। जिसके बाद पीड़ित पति वापस जोधपुर लौट गया।
11 जुलाई को वह वापस जयपुर लौटा तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई है। महेश नगर में किराए पर कमरा लेकर वह अपने प्रेमी के साथ रह रही है। फोन करने पर उसकी पत्नी ने उससे कहा कि 15 लाख रुपये दो नहीं दो तेरी नौकरी छुड़वा दूंगी। जिसके बाद से पीड़ित पति पत्नी के डर से उसे आठ लाख रुपये दे चुका है। पति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा, इस साल 12 अप्रैल को उसकी पत्नी घर आई और 2 लाख रुपए, सोने-चांदी के गहने, लेपटॉप सहित अन्य कीमती सामान चुराकर ले गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।