जोधपुर केंद्रीय कारागार के प्राधिकारियों ने विचाराधीन कैदियों से 17 सेल फोन, 18 सिम कार्ड और तीन चार्जर जब्त किए हैं। जेल अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार रात को जेल अधिकारियों द्वारा चलाए गए एक अभियान में यह जब्ती की गई, बाद में इस अभियान में जोधपुर पुलिस भी शामिल हो गई थी। राजस्थान के कारागार महानिदेशक राजीव दासोत ने मामले में जांच का आदेश दिया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने तीन वार्ड से 17 मोबाइल फोन, 18 सिम, तीन चार्जर जब्त किए हैं। इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।