लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Eco City-3 will be set up on 713 acres of land, preparations started

713 एकड़ जमीन में ईको सिटी-3 बसाएगा गमाडा

Mohali Bureau मोहाली ब्‍यूरो
Updated Fri, 18 Nov 2022 08:30 AM IST
Eco City-3 will be set up on 713 acres of land, preparations started
मोहाली। गमाडा ने न्यू चंडीगढ़ में ईको सिटी-3 विकसित करने का फैसला किया है। इसके लिए रसूलपुर, सलामतपुर, ढोडेमाजरा, तकीपुर, राजगढ़, माजरा, करतारपुर, कंसाला और होशियारपुर में 713 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस संबंध में, पंजाब के आवास और शहरी विकास विभाग ने सामाजिक प्रभाव आकलन के लिए धारा-4 के तहत एक अधिसूचना जारी की गई है। इन सभी पंचायतों और जमीन मालिकों से गमाडा की ओर से अब बातचीत की जानी है। इस दौरान यह देखा जाएगा कि अधिग्रहीत की जा रही जमीन का इस्तेमाल जनहित में होगा या नहीं, जमीन अधिग्रहण से कितने परिवार प्रभावित होंगे और कितने परिवारों को यहां से अन्यत्र स्थानांतरित होना पड़ेगा।

गमाडा की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक गांव रसूलपुर की 20.6625 एकड़, सलामतपुर की 6.7875 एकड़, ढोडेमाजरा की 0.3 एकड़, तकीपुर की 317.35 एकड़, राजगढ़ की 42.1375 एकड़, करतारपुर की 93.6625 एकड़, माजरा की 6.5875 एकड़, कंसला की 169.6125 एकड़ और होशियारपुर की 56.2750 एकड़ जमीन अधिगृहीत की जानी है। इसके नंबर भी अधिसूचना में जारी किए गए हैं।

पहले भी गमाडा बसा चुका तीन सेक्टर
इससे पहले भी न्यू चंडीगढ़ इस इलाके में गमाडा मेडिसिटी, ईको सिटी-1 और 2 के रूप में सेक्टर बसा चुका है। इसके साथ ही मेडिसिटी में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर बनाया गया है। इसका कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था और यहां पर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। जिससे यहां पर आवाजाही बढ़ गई है।
सेक्टर-101 औद्योगिक पार्क के लिए ग्रामीण भूमि की दरें निर्धारित
मोहाली के सेक्टर-101 इंडस्ट्रियल पार्क के लिए अधिग्रहीत की जा ही विभिन्न गांवों की जमीन के दाम आवास एवं शहरी विकास विभाग की ओर से निर्धारित किए गए हैं। इस संबंध में विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक ग्राम धुराली की जमीन के लिए कीमत 3,0400791 रुपये प्रति एकड़, गांव चाऊमाजरा के लिए जमीन की कीमत 3,31,10,295 रुपये प्रति एकड़, गांव मनौली की जमीन की कीमत 3,12,24,959 रुपये प्रति एकड़, गांव रायपुर खुर्द की जमीन के लिए 3,50,40,291 रुपये प्रति एकड़ और गांव सैनी माजरा की जमीन के लिए 3,18,20,184 रुपये प्रति एकड़ तय की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed