खरड़। चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कालेजेस के चेयरमैन सहित अन्य स्टाफ से फिरौती मांगने की नीयत से धमकी भरा ई-मेल भेजने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी लेक्चरर को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में संस्थान के चेयरमैन सतवंत सिंह ने डीएसपी को दी शिकायत में कहा है कि संस्थान में तैनात एमसीए की एचओडी रमनप्रीत कौर की ई-मेल आईडी पर 2 मई को एक धमकी भरा ई-मेल आया, जिसमें लिखा था कि संस्थान के चेयरमैन, एमसीए एवं कंप्यूटर साइंस की एचओडी को सेट कर दिया जाएगा। निजी तौर पर आईटी विभाग के इंजीनीयर पुनीत शर्मा व परमजीत सिंह से उक्त ई-मेल की जांच कराई, तो यह सामने आया कि मेल संस्थान में ही तैनात लेक्चरर गांव पलहेड़ी निवासी गुरविंदर सिंह ने कुछ लोगों की मिलीभगत से भेजा है। मेल के पीछे फिरौती मांगना मुख्य मकसद है। पुलिस ने आरोपी लेक्चरर व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ धमकियां देने का मामला दर्ज किया है।