रेलवे लाइनों के पास खेतों में पड़ा मिला शव, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह
संवाद न्यूज एजेंसी
मलोट (मुक्तसर)। एकतरफा प्यार में मलोट की युवती पर तेजाब फेंकने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक का शव रेलवे लाइनों के निकट सेमनाले की पटरी के पास खेतों में पड़ा मिला है। शव के पास से एक मोटरसाइकिल व जहरीली दवा भी मिली है। मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या का संदेह जताया है। गौरतलब है कि मलोट के गुरुनानक नगरी निवासी प्रदीप कुमार उर्फ सनी (28) ने बुधवार को एकतरफा प्यार में मलोट की ही एक युवती पर तेजाब फेंक दिया था, जिसके बाद से वह फरार था। बता दें कि युवती तलाकशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
मृतक के परिजनों के अनुसार प्रदीप दो बहनों का इकलौता भाई था। पिता की मौत हो चुकी है, जबकि उसकी माता भी दिव्यांग है। प्रदीप मलोट में स्पेयर पार्ट की दुकान पर नौकरी करता था और वह मोहल्ले की ही रहने वाले एक युवती से शादी करना चाहता था। युवती शादी से इंकार कर रही थी। परिजनों के अनुसार युवती जहां काम करती है, वहां कार्यरत एक लड़का व युवती के परिजन उसे अक्सर परेशान करते रहते थे। युवती पर तेजाब फेंकने के मामले में परिवार ने कहा कि उन्हें इस बारे कोई सूचना नहीं है। उल्टा उन्होंने प्रदीप की हत्या का संदेह जताया है।
थाना प्रभारी जसकरणदीप सिंह ने बताया कि 28 मार्च की देर शाम को मलोट की गुरुनानक नगरी निवासी प्रदीप कुमार ने एक तलाकशुदा युवती पर तेजाब फेंका था। इसके बाद पुलिस प्रदीप की तलाश कर रही थी। वीरवार को उन्हें सूचना मिली कि खेतों में रेलवे लाइनों के पास एक शव पड़ा है। जब वह वहां पहुंचे तो यह शव प्रदीप कुमार का निकला। मृतक प्रदीप के परिजनों ने शव की पहचान की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। पारिवारिक सदस्यों के बयान लिए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।