लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   NA

Jalandhar News: शराब समझ पी लिया कीटनाशक, दो की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर Updated Wed, 25 Jan 2023 10:53 PM IST
NA
शराब समझ पी लिया कीटनाशक, दो की मौत

मोटर पर शराब की बोतल में रखा था कीटनाशक, तीसरे का चल रहा इलाज
तीनों मजदूर मूलरूप से बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले
संवाद न्यूज एजेंसी
सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला)। सुल्तानपुर लोधी के मंड एरिया बाऊपुर के गांव लखवरियाह में तीन खेत मजदूरों ने शराब समझकर कीटनाशक पी ली। इससे दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीसरे का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान निशान सिंह (60) निवासी गांव लखवरियाह, सुरो मंडल (47) मूल निवासी पूर्णिया बिहार हाल निवासी गांव लखवरियाह के तौर पर हुई है। वहीं, निजी अस्पताल में उपचाराधीन मजदूर की पहचान फुलकित मंडल (40) मूल निवासी पूर्णिया बिहार हाल निवासी गांव लखवरियाह के तौर पर हुई है।
थाना कबीरपुर के एसएचओ लखविंदर सिंह के अनुसार मंगलवार को तीनों खेत मजदूर गांव बाऊपुर स्थित मंगाराम निवासी गांव लखवरियाह के खेत में गाजरों की खोदाई-ढुलाई के लिए गए थे। जहां पर रात हो गई और वहीं बनी मोटर पर रुक गए। जहां पर एक शराब की बोतल पड़ी थी, जिसे तीनों ने शराब समझकर पी लिया जबकि उसमें स्प्रे के बाद बचा कीटनाशक रखा था। इसके बाद सुरो मंडल व निशान सिंह की हालत एकदम बिगड़ गई, उनकी बिगड़ती हालत देख फुलकित ने गिलास होठों पर ही लगाया था कि वह रुक गया। सुरो मंडल व निशान सिंह को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएचओ ने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 174 की कार्रवाई की है। उधर, एसएमओ सुल्तानपुर लोधी डॉ. रविंदरपाल शुभ ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद विसरा जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;