अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
संवाद न्यूज एजेंसी
जालंधर। जालंधर देहात की थाना लोहिया पुलिस ने 25 जनवरी को पुलिसकर्मियों पर हवाई फायर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
डीएसपी शाहकोट गुरप्रीत सिंह ने बताया कि 26 जनवरी की सुरक्षा के मद्देनजर थाना लोहिया के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह पड्डा ने पुलिस पार्टी के साथ 25 जनवरी को गांव फतेहपुर भंगवा से सतलुज दरिया रोड पर स्पेशल सिफ्टिंग नाका लगाया था। उसी दौरान फतेहपुर भंगवा से सतलुज दरिया की ओर एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। जब पुलिस पार्टी ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पार्टी की तरफ फायर किए। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई, मौका पाकर जैसे ही आरोपी भागने लगा तो इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने फायर कर दिया जो गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लवप्रीत सिंह उर्फ लभ्भा पुत्र जीवन सिंह निवासी असमैलपुर लोहिया बताया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया। उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।