दुनिया के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल-नासर के लिए खेल सकते हैं। सऊदी क्लब ने उन्हें ढाई साल के लिए टीम से जुड़ने का प्रस्ताव भेजा है। रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के बारे में कई राज खोले थे। उन्होंने मैनेजर एरिक टेन हैग पर भड़ास निकाली थी। इसके बाद क्लब ने उनसे अपना रिश्ता तोड़ लिया।
स्पेन के अखबार के मार्का के मुताबिक, रोनाल्डो को 500 मिलियन डॉलर (करीब 4200 करोड़ रुपये) का ऑफर मिला है। अगर रोनाल्डो करार कर लेते हैं तो उन्हें प्रत्येक सीजन के लिए 200 मिलियन डॉलर मिलेंगे। रोनाल्डो अपनी पूर्व टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड के पिछले सप्ताह अपना अनुबंध समाप्त करने के बाद एक नई टीम की तलाश में हैं।
रोनाल्डो ने नहीं किया अंतिम फैसला
मशहूर फुटबॉल पत्रकार फैब्रिजिओ रोमानो ने रोनाल्डो को मिले ऑफर की पुष्टि की है। उन्होंने इस ऑफर से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को इंस्टाग्राम पर बताया है। फैब्रिजिओ रोमानो के मुताबिक अल-नासर का ऑफर रोनाल्डो को मिल चुका है। उन्होंने कुछ महीने पहले भी ऑफर मिला था, लेकिन तब उन्होंने यूरोप में रहने की बात बताई थी। उन्होंने अभी क्लब से जुड़ने का फैसला नहीं किया है। रोनाल्डो फिलहाल विश्व कप पर ध्यान दे रहे हैं।
रोनाल्डो ने दिया था विस्फोटक इंटरव्यू
रोनाल्डो को ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन के साथ अपने हालिया इंटरव्यू के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। इंटरव्यू के बाद से ही इस बात के बारे में कहा जाने लगा था कि वह क्लब के लिए अब आगे नहीं खेलेंगे। इंटरव्यू में रोनाल्डो ने कई मुद्दों पर क्लब की आलोचना की थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि क्लब के कुछ लोग उन्हें 'जबरन बाहर' करने की कोशिश कर रहे हैं। रोनाल्डो ने यह भी कहा था कि क्लब और मैनेजर एरिक टेन हैग ने उन्हें धोखा दिया। उनके मन में एरिक टेन हैग के लिए कोई सम्मान नहीं है।
विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में उनकी टीम
रोनाल्डो फिलहाल फीफा विश्व कप में पुर्तगाल की टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने इस विश्व कप में एक गोल किया है। पुर्तगाल अपने दोनों मैच को जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है। ग्रुप राउंड में उसका एक मैच अभी बाकी है। पुर्तगाल को दो दिसंबर को दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेलना है।