Tulsi Vivah 2022 Upay: हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को तुलसी विवाह मनाया जाता है। इस साल तुलसी विवाह 05 नवंबर, 2022 को है। तुलसी विवाह के दिन से शादी के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार, तुलसी विवाह भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए विशेष दिन है। मान्यता है कि तुलसी विवाह संपन्न करवाने से कन्यादान के समान फल की प्राप्ति होती है और मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं। साथ ही तुलसी जी और शालिग्राम की कृपा से विवाह में आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं। शादीशुदा जीवन में भी खुशियां बनी रहती हैं। तो चलिए जानते हैं विवाह की बाधाओं को दूर करने के उपाय।
Tulsi Vivah 2022: तुलसी विवाह से शुरू हो जाएंगे सब शुभ कार्य, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
तुलसी विवाह का महत्व
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार तुलसी जी मां महालक्ष्मी की अवतार हैं। वहीं शालिग्राम को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पौधे और शालिग्राम का विवाह कराने की परंपरा है। माना जाता है इस दिन विधि पूर्वक तुलसी विवाह संपन्न कराने से शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली बनी रहती है। वहीं इस दिन कुछ खास उपाय करने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाती है, जिसके परिणामस्वरूप शादीशुदा जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहती है। इस दिन वैवाहिक जीवन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए यदि कुछ उपाय किए जाएं तो दांपत्य जीवन सुखी बना रहेगा।
दांपत्य जीवन को खुशहाल रखने के उपाय
तुलसी विवाह के दिन शुभ मुहूर्त में स्नान करने के बाद सबसे पहले तुलसी के कुछ पत्ते तोड़कर साफ पानी में रख दें। तुलसी विवाह के बाद इस जल को पूरे घर में छिड़कें। माना जाता है ऐसा करने के वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है। साथ ही पति-पत्नी का आपसी मनमुटाव दूर होता है और उनके बीच प्रेम बना रहता है।
तुलसी अर्पित करें लाल चुनरी
यदि किसी कारण के पति-पत्नी का आपस में मनमुटाव हो तो ऐसे में तुलसी विवाह के दिन माता तुलसी को लाल चुनरी अर्पित करें। इसके बाद तुलसी विवाह के बाद उस चुनरी को किसी सुहागिन स्त्री को दें। अगर ऐसा नहीं हो सके तो चुनरी को किसी मंदिर में माता के चरणों में अर्पित कर दें। माना जाता है कि तुलसी विवाह के दिन ऐसा करने से पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है।
Tulsi Vivah 2022: तुलसी विवाह कब है? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि
विवाह में बाधा आ रही हो तो करें ये उपाय
शास्त्रों के अनुसार, यदि किसी के विवाह में बाधा आ रही हो तो तुलसी विवाह के दिन तुलसी और शालिग्राम जी को साक्षी मानकर किसी जरूरतमंद व्यक्ति की कन्या के विवाह में क्षमतानुसार दान करने का संकल्प लें। ध्यान रहे इस दान का जिक्र किसी से नहीं करना चाहिए। इससे माता तुलसी प्रसन्न होती हैं और शीघ्र व उचित विवाह के योग बनते हैं।