लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Angarki Chaturthi 2021: अंगारकी चतुर्थी आज, मंगल दोष दूर करने के लिए करें ये उपाय

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रुस्तम राणा Updated Tue, 02 Mar 2021 04:11 PM IST
अंगारकी चतुर्थी 2021
1 of 7
फाल्गुन माह कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी आज है। यह संकष्टी चतुर्थी मंगलवार के दिन पड़ी है। इसलिए इसे अंगारकी चतुर्थी कहा जाता है। अंगारकी चतुर्थी में गणेश भगवान की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो व्यक्ति इस चतुर्थी का व्रत करता है तो उसके समस्त प्रकार के संकट दूर हो जाते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि संकष्टी के दिन गणपति की पूजा-आराधना करने से समस्त प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती हैं। शास्त्रों में भगवान गणेश जी को विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है। वे अपने भक्तों की सारी विपदाओं को दूर करते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से जातकों को कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। 
अंगारकी संकष्टी चतुर्थी 2021
2 of 7
विज्ञापन
गणपति महाराज के साथ हनुमान जी की करें आराधना
इस दिन गणपति महाराज की पूजा के साथ-साथ हनुमान जी की आराधना भी करनी चाहिए। इस दिन मंगलदोष को दूर करने के लिए गणेश जी के साथ हनुमान जी की पूजा करना बेहद ही फलदायी होता है। जिस प्रकार आज के दिन गणेश जी को दूर्वा और मोदक अर्पित किए जाते हैं। ठीक उसी प्रकार आज हनुमान जी को लाल सिंदूर चढ़ाएं।  
विज्ञापन
अंगारकी संकष्टी चतुर्थी 2021
3 of 7
घर में सुख-शांति के लिए करें यह काम 
गणेश चतुर्थी के दिन घर में गणेश यंत्र की स्थापना करनी चाहिए, यह यंत्र बहुत लाभकारी और शुभकारी होता है। मान्यता है कि इस यंत्र को घर में स्थापित करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, साथ ही किसी तरह की बुरी शक्तियां भी घर के अंदर प्रवेश नहीं करती हैं।
अंगारकी संकष्टी चतुर्थी 2021
4 of 7
विज्ञापन
संकटों से मुक्ति पाने के लिए करें यह उपाय
गणेश जी गजमुख हैं, जिसके कारण उन्हें गजानन कहा जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन हाथी को हरा चारा खिलाना चाहिए। इससे प्रसन्न होकर गणेश जी आपकी राह में बार-बार आने वाली परेशानियां दूर करते हैं, और सारे संकटो से आपकी रक्षा करते हैं। इस दिन गणेश मंदिर में जाकर दर्शन और प्रार्थना करनी चाहिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन
अंगारकी संकष्टी चतुर्थी 2021
5 of 7
विज्ञापन
इस उपाय से आर्थिक समस्या होगी दूर
पैसों की तंगी को दूर करने के लिए शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाना चाहिए, भोग लगे हुए गुड़, घी को गाय को खिलाएं। यह उपाय चतुर्थी के दिन से शुरू करके अनंत चतुर्दशी तक करें। इस उपाय को करने से पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगेंगी।  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;